WWE: WWE Backlash 2023 अब कुछ ही दिनों की दूरी पर है, जिसके मैच कार्ड में कई धमाकेदार मुकाबलों को जगह दी गई है। इवेंट में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar), सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और केविन ओवेंस (Kevin Owens) समेत कई नामी सुपरस्टार्स जीत के लिए दावेदारी पेश करते हुए नज़र आएंगे।शो के 3 मैचों में चैंपियनशिप बेल्ट्स दांव पर लगी होंगी, वहीं कोई रेसलर अपने होमक्राउड के सामने एक यादगार जीत दर्ज करना चाहेगा। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नज़र उन 3 WWE सुपरस्टार्स पर जिन्हें Backlash 2023 में जीत जरूर मिलनी चाहिए।#)WWE सुपरस्टार कोडी रोड्सCrispyWrestling@CrispyWrestlinBROCK LESNAR VS CODY RHODES AT BACKLASH IS OFFICIAL #WWERaw23333BROCK LESNAR VS CODY RHODES AT BACKLASH IS OFFICIAL #WWERaw https://t.co/2hQGPuUVJEकोडी रोड्स के लिए साल 2023 की शुरुआत मेंस Royal Rumble विजेता बनने के साथ हुई थी, लेकिन वो WrestleMania 39 में रोमन रेंस को हराने में नाकाम रहे थे। अब उनकी दुश्मनी ब्रॉक लैसनर से चल रही है और उनका Backlash के लिए मैच का ऐलान भी किया जा चुका है।अभी तक दोनों सुपरस्टार्स के फेस-ऑफ सैगमेंट्स जबरदस्त रहे हैं। हालांकि लैसनर अपने पुराने हील और खतरनाक किरदार में वापस आ चुके हैं, लेकिन द अमेरिकन नाईटमेयर के जबरदस्त पुश को भी नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता।चूंकि रोड्स को हाल ही में ट्राइबल चीफ के खिलाफ बड़ी हार मिली थी, इसलिए लगातार दूसरे बड़े मैच में हार मिलना उनके पुश को ठेस पहुंचा सकता है। इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि Backlash में द बीस्ट से ज्यादा रोड्स को हार से नुकसान झेलना पड़ेगा और ये भी गौर करने योग्य बात है कि लैसनर की स्टार पावर उन्हें हार के नुकसान से बचा सकती है, लेकिन रोड्स के लिए स्थिति ज्यादा बिगड़ सकती है।#)रिया रिप्लीWWE New Zealand@WWENZPick your squad...#TheJudgmentDay LWO87578Pick your squad...#TheJudgmentDay 👈👉 LWO https://t.co/8C2vXOxdSGरिया रिप्ली के लिए भी साल 2023 की शुरुआत शानदार रही थी। वो विमेंस Royal Rumble विनर बनने के बाद WrestleMania 39 में शार्लेट फ्लेयर को हराते हुए SmackDown विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम करने में सफल रहीं। अब मेनिया के बाद उन्हें ज़ेलिना वेगा के रूप में एक नई चैलेंजर मिली है, जो इस समय LWO टीम का हिस्सा हैं।इस बीच LWO vs द जजमेंट डे स्टोरीलाइन भी फैंस के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इसलिए Backlash के SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच में बाहरी दखल देखा जाना कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी।वहीं रिप्ली को इस समय बहुत जबरदस्त मोमेंटम हासिल है और पहले ही टाइटल डिफेंस में उनका हार जाना सही नहीं होगा। वैसे भी ज़ेलिना वेगा को एक टॉप टाइटल चैलेंजर के रूप में बिल्ड नहीं किया गया है, इसलिए वेगा के खिलाफ रिप्ली की हार उनके लिए बहुत नुकसानदेह रह सकती है।#)बैड बनीIndie 505@Indie5051Bad Bunny en la Met Gala 2023520382683Bad Bunny en la Met Gala 2023 https://t.co/toJisl2OY1WWE ने कई हफ्तों पहले Backlash को ये कहकर हाइप करना शुरू कर दिया था कि ये इवेंट प्यूर्टो रीको में होने वाला है। वहीं ये भी ऐलान किया गया कि प्यूर्टो रिकन रैप आर्टिस्ट बैड बनी इस इवेंट को होस्ट करेंगे, लेकिन वो अब शो को होस्ट करने के बजाय स्ट्रीट फाइट में डेमियन प्रीस्ट से भिड़ते दिखाई देंगे।आपको बता दें कि बैड बनी ने एक नॉन-रेसलर होने के बावजूद अपनी इन-रिंग स्किल्स से फैंस का दिल जीता है और अभी तक हारे नहीं हैं। वहीं प्यूर्टो रीको में उन्हें आपे घरेलू फैंस से जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा होगा। इसलिए बनी की जीत प्यूर्टो रिकन फैंस के लिए इस इवेंट को बहुत यादगार बना सकती है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।