2. 16 बार के WWE चैंपियन जॉन सीना
एक फैन होने के नाते इस लिस्ट में WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार जॉन सीना का नाम देखना दुखद है। 43 साल के सीना की फिटनेस को देखकर यह कहा जा सकता है कि वह अगले 10 साल तक रेसलिंग कर सकते हैं लेकिन पिछले 2 सालों में उन्होंने इतनी कम रेसलिंग की है कि इस लिस्ट में उनका नाम शामिल करना पड़ा।
सीना वर्तमान में पार्ट टाइमर के रूप में कंपनी में काम कर रहे हैं और काफी कम मौकों पर रिंग में नज़र आते हैं। सीना का पूरा ध्यान इस समय मूवीज़ प्रोजेक्ट पर है, ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले कुछ सालों में सीना पूरी तरह से रेसलिंग से किनारा कर लेंगे।
Published 02 Aug 2020, 15:00 IST