1. पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन गोल्डबर्ग
Ad

पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन गोल्डबर्ग कंपनी में कई बड़े मौकों पर वापसी करते हुए देखे जाते हैं। इस साल हुए रेसलमेनिया 36 में भी उन्हें ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ एक मुकाबले में बुक किया गया था जिसमें वह टाइटल हार गए थे।
53 साल के गोल्डबर्ग अब रिंग में उतने तेज नहीं लगते हैं जैसे वह पहले थे। इसके पीछे उनकी उम्र भी एक कारण है। हालांकि 53 साल की उम्र में रेसलिंग करना भी कोई बच्चों का खेल नहीं है। हमारे ख्याल से 5 साल बाद गोल्डबर्ग 57 साल के हो जाएंगे और उस दौरान उनके लिए रिंग में मुकाबले लड़ना संभव नहीं होगा।