3 दिग्गज WWE Superstars जिन्होंने लगातार दो बार Royal Rumble मैच जीता है

Ujjaval
WWE Royal Rumble मैच को कई दिग्गज दो बार जीत चुके हैं
WWE Royal Rumble मैच को कई दिग्गज दो बार जीत चुके हैं

Royal Rumble: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) इवेंट का इतिहास काफी बड़ा रहा है। इस शो के लिए हर साल फैंस उत्साहित रहते हैं। यहां Royal Rumble मैच देखने को मिलते हैं और इस मुकाबले को जीतने वाले सुपरस्टार को रेसलमेनिया (WrestleMania) में चैंपियनशिप मैच मिलता है।

कई सारे स्टार्स ने इस मैच में जीत दर्ज की है। कुछ ऐसे भी दिग्गज हैं, जिन्होंने दो या उससे ज्यादा बार Royal Rumble मैच जीता है। साथ ही कुछ ने लगातार दो बार इस मैच में जीत हासिल की है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जो लगातार दो बार Royal Rumble मैच जीतने में सफल रहे हैं।

3- WWE दिग्गज हल्क होगन ने दो Royal Rumble मैच जीते हैं

youtube-cover

हल्क होगन को WWE इतिहास के सबसे जबरदस्त सुपरस्टार्स में गिना जाता है और वो 90 के दशक के मेगा स्टार थे। होगन का प्रदर्शन Royal Rumble मुकाबलों में काफी शानदार रहा है। उन्होंने 1990 के रंबल मैच में हिस्सा लिया था और उन्हें इसमें जीत भी मिली थी। यह उनके लिए बड़ा मौका था।

इसके एक साल बाद Royal Rumble 1991 में एक बार फिर होगन ने धमाका किया और बड़े मुकाबले में जीत हासिल कर ली। वो लगातार दो साल तक इस रंबल मैच को जीतने वाले पहले स्टार थे और उन्होंने बड़ा इतिहास रच दिया था। उनके बाद अन्य सुपरस्टार्स ऐसा करने में सफल रहे।

2- शॉन माइकल्स

youtube-cover

रेसलिंग इतिहास के सबसे शानदार परफॉर्मेस में शॉन माइकल्स का नाम हमेशा आएगा। वो अपनी स्किल्स द्वारा किसी भी मैच को देखने लायक बनाने का दम रखते थे। डेब्यू के बाद से ही उन्हें बढ़िया पुश मिला था। उन्होंने Royal Rumble 1995 जीता था और यहां से उनके मेन इवेंट पुश की शुरुआत हुई थी।

माइकल्स ने अगले साल भी इसी तरह का प्रदर्शन किया। दरअसल, शॉन ने 1996 के रंबल मैच में भी हिस्सा लिया था और वो यहां अंत तक बने रहे। उन्होंने सभी को प्रभावित करते हुए फिर जीत हासिल कर ली। वो लगातार दो Royal Rumble मैच जीतने वाले दूसरे सुपरस्टार बने थे।

1- स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन

youtube-cover

स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को Royal Rumble मैचों का बादशाह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा। उन्होंने अपने WWE करियर में कुल तीन बार इस तरह के मैच में जीत दर्ज की है। इसमें से वो दो सालों तक लगातार रंबल मैच जीतने में सफल रहे थे। ऑस्टिन ने 1997 का रंबल मैच जीता था।

अगले ही साल (1998 में) एक बार फिर स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने Royal Rumble मैच में हिस्सा लेकर जीत हासिल की थी। वो भी लगातार दो बार Royal Rumble मैच जीत चुके हैं। आपको बता दें कि स्टीव ऑस्टिन ने इसके कुछ साल बाद 2001 में भी रंबल मैच जीता था। वो तीन बार इस मैच को जीतने वाले एकमात्र सुपरस्टार हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links