WWE के सबसे बड़े इवेंट्स में से एक रॉयल रंबल (Royal Rumble) है। सालों से WWE में ये बड़ा इवेंट देखने को मिलता है। इस पीपीवी में Royal Rumble मैच का आयोजन देखने को मिलता है। 1988 में पहली बार WWE ने इस मैच का आयोजन किया था। इसके बाद से WWE का सबसे अहम इवेंट बन गया है। साथ ही लगातार हर साल Royal Rumble मैच देखने को मिले।कई सुपरस्टार्स के करियर Royal Rumble मैच की वजह से बने हैं। इस मुकाबले में 30 सुपरस्टार्स हिस्सा लेते हैं और जो सुपरस्टार्स एलिमिनेट न होकर अंत तक टिका रहता है, उसे जीत मिलती हैं। इस तरह के मैच में एंट्री नंबर का काफी ज्यादा महत्व रहता है। अगर Royal Rumble मैच में कोई सुपरस्टार्स शुरुआती समय में एंट्री करता है तो इसके लिए अंत तक टिकना और फिर मैच जीतना काफी मुश्किल हो जाता है।On this day in history (✖️2️⃣): @JohnCena won the #RoyalRumble Match (2008 and 2013)! pic.twitter.com/feaaCqmdtB— WWE Network (@WWENetwork) January 27, 2021ये भी पढ़ें;- WWE Royal Rumble 2021: शो से पहले सभी मुकाबलों के नतीजों की भविष्यवाणीRoyal Rumble मैच में अंत में एंट्री करने वाले सुपरस्टार्स की जीत के चांस काफी ज्यादा रहते हैं। ऐसे में 30वें स्थान पर एंट्री करने वाले सुपरस्टार को काफी फायदा रहता है। इस स्थान पर कई दिग्गजों ने एंट्री की है। इसके बावजूद काफी कम सुपरस्टार्स ने यहां जीत दर्ज की है। इसलिए हम 3 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्होंने 30वें स्थान पर एंट्री करते हुए Royal Rumble जीता।3- द अंडरटेकर (WWE Royal Rumble 2007)The Undertaker wins the 2007 Royal Rumble after lastly eliminating Shawn Michaels #WWE pic.twitter.com/bSAoakO7mR— Wrestling's Past (@WrestlingsPast) January 24, 2016Royal Rumble 2007 में द अंडरटेकर ने 30वें स्थान पर एंट्री की थी। किसी ने इसकी उम्मीद नहीं की थी। इसके बावजूद टेकर आए और अंत में धमाकेदार प्रदर्शन किया उन्होंने मैच में 13 मिनट बिताए। पहले उन्होंने MVP और द ग्रेट खली को मैच से एलिमिनेट किया था। इसके बाद उनकी और शॉन माइकल्स के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ।ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने 2 या उससे कम एलिमिनेशन करने के बावजूद Royal Rumble मैच में जीत दर्ज कीदोनों ने Royal Rumble मैच जीतने के लिए अंत में काफी मेहनत की। इस दौरान एक समय लगा कि माइकल्स मैच में जीत हासिल कर लेंगे। इसके बावजूद अंडरटेकर ने उन्हें एलिमिनेट करते हुए जीत दर्ज की थी। इसके बाद ही WrestleMania में द अंडरटेकर और बतिस्ता के बीच मैच देखने को मिला था और टेकर यहां चैंपियन बने थे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।