#2 द हर्ट बिजनेस और रिकोशे
द हर्ट बिजनेस पर कुछ समय पहले ही मुस्तफा अली की रेट्रीब्यूशन ने हमला किया था। फैंस को लग रहा था कि जल्द ही रिकोशे भी द हर्ट बिजनेस के साथ जुड़ जायेंगे। काफी समय से MVP, रिकोशे को अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने हर्ट बिजनेस के मेंबर सेड्रिक एलेक्जेंडर के ऊपर चेयर से हमला किया और बाद में उन्ही को डिसक्वालिफाई करवा दिया।
इस टीम और रिकोशे की लड़ाई आगे भी दिख सकती है मगर दोनों का मिलना शायद ना देखने को मिले।
Edited by Ishaan Sharma