#1 सैमी जेन और केविन ओवेंस
सैमी जेन इस समय WWE के इंटरकांटिनेंटल चैंपियन हैं। वहीं उनके पुराने दोस्त और दुश्मन केविन ओवेंस भी इस समय जेन की तरह ही स्मैकडाउन ब्रांड का हिस्सा हैं। इन दोनों की टैग टीम फैंस को पिछली बार काफी पसंद आई थी मगर इस बार इन दोनों को मिलाना नहीं चाहिए।
दोनों रेसलर्स को एक सिंगल्स सुपरस्टार के तौर पर ही पुश करना चाहिए। आगे चलकर अगर इन दोनों की जोड़ी कभी बनती भी है तो उससे सिर्फ ओवेंस को फिर से एक शानदार हील बनने का मौका देना चाहिए।
Edited by Ishaan Sharma