3 WWE लैजेंड जो 60 साल से ज्यादा की उम्र के बावजूद रिंग में वापसी करना चाहते हैं 

स्टिंग और हल्क होगन
स्टिंग और हल्क होगन

WWE को लंबे समय से फॉलो कर फैंस इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कि कंपनी में काम रहे सुपरस्टार्स अपने करियर में कई बार रिटायरमेंट ले लेते हैं और फिर कुछ सालों बाद चौंकाने वाली वापसी करते हैं।

ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिनके साथ रोमन रेंस ने काम करने की इच्छा जताई थी और 2 जिनके साथ नहीं

WWE लैजेंड शॉन माइकल्स और ऐज भी चोट के चलते रिंग से रिटायरमेंट ले चुके थे लेकिन कुछ साल बाद उन्होंने रिंग में वापसी की। कई सुपरस्टार्स ऐसे हैं जो अभी भी रिंग में वापसी करना चाहते हैं।

इसी कड़ी में आज हम उन 3 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करने जा रहे हैं जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा है लेकिन फिर भी वह कंपनी में वापसी करना चाहते हैं।

3. WWE लैजेंड हल्क होगन

youtube-cover

हल्क होगन ने साल 2012 में TNA में आखिरी मुकाबला लड़ा था। 66 साल के हल्क होगन ने अक्टूबर 2019 में इस बात का खुलासा किया कि वह WWE में एक आखिरी बार फाइनल मुकाबले की उम्मीद कर रहे हैं।

रेसलमेनिया 36 में होगन की विंस मैकमैहन के खिलाफ मुकाबले को लेकर थोड़ी बहुत अफवाह जरूर शुरू हुई थी लेकिन आखिरकार यह मुकाबला नहीं हुआ।

2. WWE रेसलर गिलबर्ग

youtube-cover

पूर्व WWE लाइटवेट चैंपियन गिलबर्ग अपने करियर का आखिरी मुकाबला फरवरी 2020 में एड्रेनालाईन रेसलिंग इवेंट में लड़ा था।

इस मुकाबले के दो महीने बाद 60 साल के दिग्गज गिलबर्ग ने एक इंटरव्यू के बाद इस बात का जिक्र किया किवह अपने रिटायरमेंट को लेकर बदलाव करना चाहते हैं अगर WWE उन्हें गोल्डबर्ग के खिलाफ एक मुकाबले में बुक करे।

1. WWE लैजेंड स्टिंग

youtube-cover

WWE के लैजेंड सुपरस्टार स्टिंग हाल के कुछ सालों में कई बार इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि वह केवल एक शर्त पर मुकाबला करेंगे जब उन्हें WWE के दिग्गज द अंडरटेकर के खिलाफ मुकाबले में बुक किया जाएगा।

स्टिंग ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह मानते हैं कि उनका करियर अब खत्म हो चुका है लेकिन वह अभी भी रिंग में मुकाबला लड़ सकते हैं अगर WWE डेडमैन के साथ उनका मुकाबला कर दे।

Quick Links