WWE: WWE के लिए 2023 साल अभी तक काफी अच्छा रहा है। ट्रिपल एच (Triple H) के क्रिएटिव हेड बनने के बाद कंपनी के प्रोडक्ट में भी बदलाव हुआ है। उनके अंडर कंपनी ने रेवेन्यू और व्यूअरशिप में रिकॉर्ड बनाए हैं। विंस मैकमेहन (Vince McMahon) के क्रिएटिव कंट्रोल से हटने के बाद फैंस भी WWE प्रोग्रामिंग की तारीफ कर रहे हैं।ट्रिपल एच ने अभी तक कई यादगार मैच बुक किये हैं। उन्होंने कई सैगमेंट्स को बुक किया है, जिसे फैंस काफी समय तक याद रखेंगे। तो आइये जानते हैं इस आर्टिकल में इस साल के अभी तक 3 सबसे यादगार पलों के बारें में:#3 जॉन सीना का WWE में रिटर्न (Raw, 6 मार्च 2023)Wrestle Ops@WrestleOpsAcross all official WWE related socials, John Cena’s return entrance & segments-following last night have pulled in nearly 16,500,000 views in well under 24 hours.Appreciate every moment we have left of him on our screens.10524962Across all official WWE related socials, John Cena’s return entrance & segments-following last night have pulled in nearly 16,500,000 views in well under 24 hours.Appreciate every moment we have left of him on our screens. https://t.co/ZihiXliYwdजॉन सीना WWE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं। वो करीब एक दशक के कंपनी के सबसे बड़े फेस रहे हैं। हालांकि अब वो एक पार्टटाइम स्टार के रूप में आते हैं और सीना इस समय अपना करियर हॉलिवुड में बना रहे हैं। वो अभी तक कई बड़ी हॉलीवुड मूवीज का हिस्सा बन चुके हैं।ऐसे में उनका रिटर्न फैंस के लिए किसी बड़े अट्रैक्शन से कम नहीं है। जॉन सीना इस साल 6 मार्च को WWE में एक बार फिर से वापस आए थे। इस दौरान उन्होंने WrestleMania 39 में अपने और ऑस्टिन थ्योरी के बीच मैच को सेट अप किया था। उनके सैगमेंट को 24 घंटों में 16.5 मिलियन लोगों ने देखा था, जो दिखाता है कि सीना आज भी WWE फैंस के बीच कितने लोकप्रिय हैं। #2 बैड बनी Vs डेमियन प्रीस्ट (WWE Backlash 2023)Access Bad Bunny@AccessBadBunnyBad Bunny (@sanbenito) Damian Priest match at Backlash has amassed over 40 million views across WWE’s social media platforms. 🥊 #WWEBacklash71162Bad Bunny (@sanbenito)🆚 Damian Priest match at Backlash has amassed over 40 million views across WWE’s social media platforms. 🥊🇵🇷 #WWEBacklash https://t.co/32EOUe1qSGWWE Backlash 2023 का आयोजन इस बार प्यूर्टो रिको में हुआ था। इस दौरान बैड बनी का सामना डेमियन प्रीस्ट से हुआ था। ये दोनों ही स्टार्स का होमटाउन है। इसके बाद भी फैंस बैड बनी का ही सपोर्ट कर रहे थे।इस मुकाबले में फैंस की एनर्जी देखने लायक थी। वो इस मुकाबले के हर मूव पर रिएक्ट कर रहे थे। वहीं, इस मैच में बैड बनी और डेमियन प्रीस्ट दोनों के इन रिंग वर्क को फ़ैस ने पसंद किया था। ये मैच अभी तक इस साल के सबसे यादगार मुकाबलों में से एक रहा है। इसे सोशल मीडिया पर 48 घंटे में 40 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले थे।#3 जे उसो ने रोमन रेंस की जगह जिमी उसो का साथ दिया (SmackDown, 16 जून, 2023)Wrestle Ops@WrestleOpsThe closing segment to last nights #SmackDown episode which saw Jey Uso finally super-kicking Roman Reigns has…In well under 24 hours pulled in an estimated insane ~26,500,000 views & counting across all official @WWE social platforms.148491276The closing segment to last nights #SmackDown episode which saw Jey Uso finally super-kicking Roman Reigns has…In well under 24 hours pulled in an estimated insane ~26,500,000 views & counting across all official @WWE social platforms. https://t.co/UmjLI3tdceद ब्लडलाइन की स्टोरी इस समय WWE की सबसे बड़ी स्टोरीलाइन है। पिछले तीन सालों में इस ग्रुप ने कई यादगार पल फैंस को दिए हैं। इस ग्रुप में सैमी ज़ेन को भी शामिल किया था। उनके शामिल होने के बाद फैंस को कई यादगार मोमेंट देखने को मिले थे। हालांकि उनके जाने के बाद से ही ग्रुप पूरी तरह से टूट गया है।इस स्टोरीलाइन के लेटेस्ट चैप्टर में 16 जून को हुए SmackDown में जे उसो को रोमन रेंस और अपने भाई जिमी उसो में से किसी को चुनना था। इस दौरान जे उसो ने सभी को हैरान करते हुए रोमन रेंस को सुपरकिक से हिट कर दिया था और अपने भाई के साथ हो गए थे। इस सैगमेंट को भी फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया था। ऑनलाइन इस सैगमेंट को भी बहुत लाइक किया गया और 24 घंटों में लगभग 26.5 मिलियन लोगों ने देखा। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।