WWE WrestleMania 39 में होने वाले 3 मुकाबले जो साल 2023 के सबसे धमाकेदार मैच साबित हो सकते हैं

Ujjaval
WWE WrestleMania 39 में कुछ मैच धमाकेदार रह सकते हैं
WWE WrestleMania 39 में कुछ मैच धमाकेदार रह सकते हैं

WrestleMania 39: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 39) में कई बेहतरीन मैच देखने को मिलने वाले हैं। अब इस इवेंट के आयोजन में ज्यादा दिन नहीं रह गए हैं। WWE द्वारा अभी तक 13 मैच बुक किए जा चुके हैं। कुछ ऐसे मैच हैं, जो शायद उतने ज्यादा खास साबित नहीं होंगे और कुछ रेसलिंग के हिसाब से तगड़े रह सकते हैं।

हर साल कुछ मैच चर्चा का विषय बनते हैं और पूरे साल याद रखे जाते हैं। WrestleMania 39 में होने वाले कुछ मैच जरूर धमाकेदार रह सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम WrestleMania 39 के 3 मैचों के बारे में बात करेंगे, जो 2023 के सबसे जोरदार मुकाबलों में शामिल हो सकते हैं।

3- WWE WrestleMania 39 में Finn Balor और Edge का मैच धमाकेदार रह सकता है

🚨THE BROOD EDGE VS DEMON FINN BALOR#WrestleMania #WrestleMania39 #wwe2k23 https://t.co/UHL6zmE98V

फिन बैलर और ऐज दोनों के बीच काफी समय से दुश्मनी देखने को मिल रही है। पिछले साल वो एक 'आई क्विट' मैच में आमने-सामने आए थे और यह मैच रेसलिंग के हिसाब से जबरदस्त रहा था। हालांकि, फैंस को अंत में जजमेंट डे की इंटरफेरेंस पसंद नहीं आई थी।

अब WrestleMania 39 में फिन बैलर और ऐज के बीच Hell in a Cell मैच होगा। ऐसे में कोई इंटरफेयर नहीं कर पाएगा और दोनों ही सुपरस्टार्स मैच को अच्छा बनाने के लिए अपनी जान झोंक सकते हैं। दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच होने वाला यह मैच धमाकेदार साबित हो सकता है।

2- रोमन रेंस vs कोडी रोड्स

रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच WrestleMania 39 की नाईट 2 के मेन इवेंट में मैच होगा। इस मैच के लिए फैंस के मन में उत्साह है क्योंकि पहली बार दोनों ही सिंगल्स मैच में आमने-सामने आने वाले हैं। उनका का इन-रिंग वर्क शानदार है और उनका यह मैच रेसलिंग के हिसाब से धमाकेदार रह सकता है।

रोमन ने पिछले साल कई ऐसे मैच दिए थे, जो 2022 के सबसे अच्छे मुकाबलों की लिस्ट में शामिल हुए थे। रोड्स के खिलाफ उनका यह मैच खतरनाक रह सकता है और यह भी आसानी से 2023 के सबसे धमाकेदार मुकाबलों की सूची में अपनी जगह पक्की कर सकता है। फैंस की उम्मीदें इस मैच से बहुत ज्यादा हैं।

1- गुंथर vs शेमस vs ड्रू मैकइंटायर

As announced on #SmackDown, Gunther will defend the #ICTitle against Sheamus & Drew McIntyre in a Triple Threat Match at #WrestleMania. https://t.co/8wgmXkpqoH

WWE ने WrestleMania 39 में एक बैंगर मैच देने की प्लानिंग कर ली है। गुंथर, शेमस और ड्रू मैकइंटायर एक ट्रिपल थ्रेट मैच में लड़ते हुए नज़र आएंगे। असल में यह मुकाबला इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए होने जा रहा है। तीनों ही जबरदस्त रेसलर्स हैं और उनके मैच हमेशा से ताकतवर मूव्स से भरे हुए रहते हैं।

WrestleMania में गुंथर, शेमस और ड्रू मिलकर हार्ड-हिटिंग मूव्स द्वारा मैच को शानदार बना सकते हैं। अगर उन्हें पर्याप्त समय दिया गया, तो यह आसानी से 2023 के सबसे अच्छे मैचों में से एक बन सकता है। शो में फैंस की उम्मीदें इस मैच से सबसे ज्यादा हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment