WWE का रेसलमेनिया (WrestleMania) शो अब बस कुछ ही दिन दूर है और ऐसे में WWE हर वो तरीका इस्तेमाल करना चाहेगी जिससे उसे एक्शन और फैंस को एंटरटेन करने का मौका मिल सके। इस समय WWE ऐसे दौर से गुजर रही है जहाँ उसके पास रेसलर्स की कमी नहीं है लेकिन उसे ये ध्यान रखना होगा कि वो अच्छी कहानियों को पेश करे।ये भी पढ़ें: 5 कारणों से ड्रू मैकइंटायर को WrestleMania में WWE चैंपियनशिप के लिए स्टोरीलाइन में शामिल नहीं होना चाहिएWWE ने अबतक दो मैच WrestleMania के लिए घोषित किए हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल मुमकिन है कि आनेवाले समय में अन्य मैच घोषित किए जाएं। इसको ध्यान में रखते हुए आइए एक नजर ड़ालते हैं उन मैचों पर जो शो में होने चाहिए और उनपर भी जिनको करने का रिस्क WWE को नहीं लेना चाहिए।ये भी पढ़ें: 2 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें AEW में नहीं जाना चाहिए था और 2 जिन्हें जाने की सख्त जरूरत है#5 WWE WrestleMania में होना चाहिए: बॉबी लैश्ले बनाम ड्रू मैकइंटायरTHE ALMIGHTY @WWE CHAMPION SOON COME!!16 YEARS IN THE MAKING AND NOW JUST A WEEK AWAY. #WWERAW pic.twitter.com/PyybofJRxC— Bobby Lashley (@fightbobby) February 23, 2021बॉबी लैश्ले ने कुछ समय पहले WWE चैंपियनशिप अपने नाम की थी और उस घटना को हुए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है। ऐसे में ये बिल्कुल मुमकिन है कि वो WrestleMania में एक चैंपियन के तौर पर ही एंट्री करें। एक बड़ा सवाल ये है कि उन्हें चैलेंज कौन सा सुपरस्टार करेगा और इस मैच का परिणाम क्या होगा।ये भी पढ़ें: WWE छोड़ने के बाद सुपरस्टार्स की हैरान करने वाली नौकरियाँऐसी खबरें हैं कि Fastlane में होने वाला शेमस बनाम ड्रू मैकइंटायर मैच एक लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच होगा जिसका विजेता बॉबी को WrestleMania में टाइटल के लिए चैलेंज करेगा। इसको ध्यान में रखें तो ये तय है कि ड्रू ही बॉबी को चैलेंज करेंगे। बड़ा सवाल ये है कि क्या वो चैंपियन बनेंगे या बॉबी जीतकर आनेवाले समय में ब्रॉक लैसनर के द्वारा चैलेंज किए जाएंगे। ब्रॉक की वापसी अबतक कंफर्म नहीं है लेकिन अगर वो SummerSlam में बॉबी को टाइटल के लिए चैलेंज करते हैं तो ये अच्छी कहानी होगी जिसे फैंस बेहद पसंद करेंगे।I dreamed a broken dream, and made it come true. I made it for you 💙 #WrestleMania pic.twitter.com/kHd0x7ffLq— Drew McIntyre (@DMcIntyreWWE) April 6, 2020WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।