3 मैच जो WWE WrestleMania में होने चाहिए और 2 जिन्हें नहीं होना चाहिए

मैच जो WWE WrestleMania में होने चाहिए और जिन्हें नहीं होना चाहिए
मैच जो WWE WrestleMania में होने चाहिए और जिन्हें नहीं होना चाहिए

#2 WWE WrestleMania में नहीं होना चाहिए: रैंडी ऑर्टन और निकी क्रॉस बनाम एलेक्सा ब्लिस और द फीन्ड

Ad
Ad

रैंडी ऑर्टन और एलेक्सा ब्लिस इस समय द फीन्ड वाली कहानी को आगे बढ़ा रहे हैं और ऐसे कयास हैं कि वो जल्द ही वापसी करेंगे। इस बीच WWE को ये ध्यान रखना चाहिए कि रैंडी बनाम फीन्ड एक अच्छी कहानी है। अगर इस कहानी में किसी और को जोड़ दिया गया तो उससे कहानी को नुकसान ही होगा।

यहाँ हम निकी क्रॉस की बात कर रहे हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि इस कहानी में एलेक्सा ब्लिस हैं जो एक निगेटिव किरदार कर रही हैं। निकी क्रॉस एक समय पर निगेटिव किरदार करती थीं और वो अब पॉजिटिव किरदार कर रही हैं। ऐसे में अगर ये टैग टीम मैच होता है तो उससे मैच का रोमांच खत्म हो जाएगा।

#1 WWE WrestleMania में होना चाहिए: Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए असुका बनाम शार्लेट फ्लेयर बनाम रिया रिप्ली बनाम पेटन रॉयस

Ad

Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए असुका बनाम शार्लेट फ्लेयर बनाम रिया रिप्ली बनाम पेटन रॉयस एक ऐसा मैच है जिसको सोचकर ही फैंस खुश हो जाएंगे। रिया रिप्ली के मेन रॉस्टर में आने से लड़ाई बेहतर हो जाएगी जबकि पेटन रॉयस का हालिया RawTalk प्रोमो उन्हें इस कहानी का हिस्सा बनाने के लिए काफी है।

असुका एक कनक्शन के कारण रिंग से बाहर हैं जबकि शार्लेट फ्लेयर अब उनको चैलेंज करती हुई नजर आएंगी। ऐसी खबरें थी कि लेसी इवांस असुका से टाइटल जीत सकती थीं लेकिन वो प्रेग्नेंसी के कारण रिंग से दूर हैं। ये देखना होगा कि क्या WWE इस कहानी को करके एक्शन को बेहतर कर सकती है या नहीं।

Quick Links

Edited by Amit Shukla
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications