WWE कंपनी ने 2018 में कई रैसलर को काफी अच्छा पुश दिया हैं। इसमें सबसे पहले जो रैसलर का नाम आता है, वह है ब्रॉन स्ट्रोमैन। ब्रॉन स्ट्रोमैन को 2018 में काफी अच्छा पुश मिला था। 2018 में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने जितने भी मुकाबले लड़े हैं उनमें बहुत कम मुकाबलों में ही उन्हें कमजोर दिखाया गया। ब्रॉन स्ट्रोमैन के अलावा असुका, बैकी लिंच आदि महिला रैसलर को भी WWE ने काफी अच्छा पुश दिया था।
2018 वर्ष में ऐसे कुछ रैसलर भी थे जिनके शानदार परफॉर्मेंस के बावजूद WWE ने उनके ऊपर कोई ध्यान नहीं दिया। अब 2018 समाप्त होने वाला है और साल 2019 आने वाला है। ऐसे में WWE अगले बार कुछ रैसलर को काफी पुश दे सकती है। आज हम आपको ऐसे ही 3 रैसलर के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें 2019 में काफी अच्छा पुश मिलने वाला है, तो चलिए जान लेते हैं।
#3 रूसेव -
रूसेव WWE में काफी सालों से रैसलिंग कर रहे हैं उन्होंने 2014 में मैन रोस्टर में अपना डेब्यू किया था। जिसके बाद वह कुछ समय तक लगभग अनडिफीटेड रहे थे। लेकिन एकदम से WWE रूसेव को काफी कमजोर बुक करने लगी जिसके बाद से ही रूसेव WWE में एक आम रैसलर बन गए।
रूसेव के लिए 2018 बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। क्योंकि 2018 में उनकी स्टोरीलाइन किसी भी बड़े रैसलर के साथ नहीं हुई। वहीं स्मैकडाउन लाइव में भी उन्हें किसी चैंपियनशिप की होड़ में नहीं डाला गया। लेकिन 2018 खत्म होते होते रूसेव को एक तोहफा देते हुए गया क्योंकि इस सप्ताह की मंडे नाइट रॉ में रूसेव ने तीसरी बार यूनाइटेड स्टेट चैंपियनशिप अपने नाम की।
इस चैंपियनशिप के लिए उन्होंने शिनसुके नाकामुरा को हराया। 2019 में WWE रूसेव को काफी अच्छा पुश दे सकती है। और शायद वे लंबे समय तक यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बने हुए रह सकते हैं।
#2. शायना बैजलर -
इस महिला रैसलर को आप भले ही ना जाने। लेकिन शायना बैजलर अपनी रैसलिंग प्रतिभा के कारण एनएक्सटी में काफी फेमस हो चुकी है। शायना बैजलर वर्तमान में एनएक्सटी की विमेंसन चैंपियन है और वह एनएक्सटी में दो बार विमन चैंपियन बनने वालीं एकमात्र महिला रैसलर है। WWE ने शायना बैजलर को 2017 में कंपनी में लिया था।
शायना बैजलर WWE सुपरस्टार होने के साथ में मिक्स मार्शल आर्टिस्ट भी रह चुकी है। और WWE से पहले हमें यूएफसी में भी नजर आ चुकी है। पिछले लंबे समय से हमें शायना बैजलर एनएक्सटी में लड़ते हुए नजर आ रही हैं ऐसे में 2019 के दौरान वह अपना वह अपना मैन रोस्टर में डेब्यू करते हुए दिखाई दे सकती हैं। शायना बैजलर और रोंडा राउज़ी के बीच मुकाबला देखना काफी मजेदार रहेगा और यदि वह स्मैकडाउन लाइव में जाती हैं तो उनके और असुका के बीच मुकाबला काफी टक्कर का हो सकता है।
#1. फिन बैलर -
बीमारी के कारण अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप छोड़ने वाले रोमन रेंस के पहले फिन बैलर ही एकमात्र ऐसे रैसलर है जिन्होंने अपनी इंजरी के कारण यूनिवर्सल चैंपियनशिप छोड़ी थी। एनएक्सटी से मेन रोस्टर में अपना डेब्यू करने के बाद शुरू में फिन बैलर को काफी अच्छा पुश देखने को मिला था। जहां वह पहले यूनिवर्सल चैंपियन बने थे।
लेकिन दुर्भाग्यवश इसके बाद उन्हें इंजरी का सामना करना पड़ा लेकिन इंजरी से ठीक होकर जब वह वापस आए तब उन्हें WWE ने पुश देना बंद कर दिया। 2018 फिन बैलर के लिए उतना अच्छा नहीं गया लेकिन 2019 में उन्हें एक बार फिर यूनिवर्सल चैंपियनशिप की होड़ में लगाया जा सकता है। फिन बैलर एक कमाल के इन रिंग परफॉर्मर है। इसके अलावा जापान प्रो रेसलिंग में भी उनका काफी बड़ा नाम है। मंडे नाइट रॉ में आने से पहले एनएक्सटी में भी फिन बैलर ने काफी बड़ा रिकॉर्ड सेट किया है जहां उनके नाम सर्वाधिक दिनों तक एनएक्सटी टाइटल अपने पास रखने का रिकॉर्ड है।