3 रैसलर जो 2019 में WWE के टॉप स्टार बन सकते हैं

roman and finn in raw

#2. शायना बैजलर -

sayna in nxt

इस महिला रैसलर को आप भले ही ना जाने। लेकिन शायना बैजलर अपनी रैसलिंग प्रतिभा के कारण एनएक्सटी में काफी फेमस हो चुकी है। शायना बैजलर वर्तमान में एनएक्सटी की विमेंसन चैंपियन है और वह एनएक्सटी में दो बार विमन चैंपियन बनने वालीं एकमात्र महिला रैसलर है। WWE ने शायना बैजलर को 2017 में कंपनी में लिया था।

शायना बैजलर WWE सुपरस्टार होने के साथ में मिक्स मार्शल आर्टिस्ट भी रह चुकी है। और WWE से पहले हमें यूएफसी में भी नजर आ चुकी है। पिछले लंबे समय से हमें शायना बैजलर एनएक्सटी में लड़ते हुए नजर आ रही हैं ऐसे में 2019 के दौरान वह अपना वह अपना मैन रोस्टर में डेब्यू करते हुए दिखाई दे सकती हैं। शायना बैजलर और रोंडा राउज़ी के बीच मुकाबला देखना काफी मजेदार रहेगा और यदि वह स्मैकडाउन लाइव में जाती हैं तो उनके और असुका के बीच मुकाबला काफी टक्कर का हो सकता है।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications