#2. शायना बैजलर -
इस महिला रैसलर को आप भले ही ना जाने। लेकिन शायना बैजलर अपनी रैसलिंग प्रतिभा के कारण एनएक्सटी में काफी फेमस हो चुकी है। शायना बैजलर वर्तमान में एनएक्सटी की विमेंसन चैंपियन है और वह एनएक्सटी में दो बार विमन चैंपियन बनने वालीं एकमात्र महिला रैसलर है। WWE ने शायना बैजलर को 2017 में कंपनी में लिया था।
शायना बैजलर WWE सुपरस्टार होने के साथ में मिक्स मार्शल आर्टिस्ट भी रह चुकी है। और WWE से पहले हमें यूएफसी में भी नजर आ चुकी है। पिछले लंबे समय से हमें शायना बैजलर एनएक्सटी में लड़ते हुए नजर आ रही हैं ऐसे में 2019 के दौरान वह अपना वह अपना मैन रोस्टर में डेब्यू करते हुए दिखाई दे सकती हैं। शायना बैजलर और रोंडा राउज़ी के बीच मुकाबला देखना काफी मजेदार रहेगा और यदि वह स्मैकडाउन लाइव में जाती हैं तो उनके और असुका के बीच मुकाबला काफी टक्कर का हो सकता है।