#2 रैंडी ऑर्टन
रैंडी ऑर्टन को WWE में 'द लैजेंड किलर' कहा जाता है, पूर्व में हमें ट्रिपल एच और रैंडी ऑर्टन के बीच एक लंबी अवधि तक चलने वाली स्टोरी लाइन देखने को मिली थी। ट्रिपल एच और रैंडी ऑर्टन दोनों ही लंबे समय तक एक टीम एवोल्यूशन का हिस्सा रह चुके हैं, किंतु दोस्त होने के साथ-साथ इन्होंने आपस में काफी अच्छी दुश्मनी भी निभाई है।
इन दोनों के बीच पहला रैसलमेनिया मुकाबला 2008 में रैसलमेनिया 24 के दौरान देखने को मिला। जो कि एक ट्रिपल थ्रेट मुकाबला था। यह मुकाबला जॉन सीना, रैंडी ऑर्टन और ट्रिपल एच के बीच देखने को मिला जिसमें रैंडी ऑर्टन की जीत हुई।
इस मुकाबले से ही इन दोनों रैसलर के बीच एक अन्य स्टोरी लाइन शुरू हो गई थी, जिस कारण अगले वर्ष 2009 में होने वाली रैसलमेनिया 25 में रैंडी ऑर्टन और ट्रिपल एच आपस में लड़ते हुए नजर आए, और इस मुकाबले में ट्रिपल एच ने रैंडी ऑर्टन को हराकर अपनी WWE चैंपियनशिप रिटेन की।