3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें 2018 में गंभीर चोट लगी और 1 जो चोट की दहलीज़ पर खड़े हैं

In this article, we look at 3 wrestlers who suffered career-ending injuries in 2018, and 1 who may be next...

प्रोफेशनल रैसलिंग में रैसलर्स को चोट लगती रहती है। हालांकि उनमें से ज्यादातर चोट इतनी गंभीर नहीं होती है लेकिन जब कोई सुपरस्टार चोटिल होने के कारण नहीं लड़ पाता है तब नए रैसलर को बड़ा स्टार बनने का मौका मिलता है। हर साल हमें WWE रैसलर्स चोटिल होते हुए नजर आते हैं, लेकिन साल 2018 कई रैसलरों के लिए काफी खराब गया है। अब तक हमें 3 रैसलर्स चोटिल होने के कारण अपना करियर खत्म करते हुए नजर आए।

Ad

इनमें से कुछ रैसलर्स कई सालों बाद डेनियल ब्रायन की तरह ही रिंग में अपनी वापसी कर सकते हैं लेकिन ऐसा होने की संभावना काफी कम है क्योंकि इन सभी को लगी चोट काफी गंभीर है। आइए जानें ऐसे 3 WWE रैसलर्स के बारे में जिन्हें इस साल गंभीर चोट लगी और एक जो अगले हो सकते हैं।

#4 पेज

Paige's second WWE run was halted before it even really began...

जब पेज ने पिछले साल नवंबर महीने में कंपनी के अंदर अपनी वापसी की थी तब फैंस काफी उत्सुक हो चुके थे और आते ही इन्होंने एबसोल्यूशन नाम का एक दल बनाया जिसमें मैंडी रोज और सोन्या डेविल भी थे। हालांकि अपनी वापसी के 1 महीने बाद ही पेज को एक गंभीर चोट लगी और उन्हें रिटायर होना पड़ा।

Ad

एक लाइव इवेंट के दौरान साशा बैंक्स की तरफ से लगी किक के कारण इनकी गर्दन में चोट लगी और यह चोट काफी खतरनाक थी। कुछ लोग मानते हैं कि 27 दिसंबर को लगी यह चोट ज्यादा गंभीर नहीं थी लेकिन यह उनकी उम्मीद से कहीं ज्यादा गंभीर निकली। हालांकि WWE रैसलर के तौर पर रिटायर होने के बाद कंपनी ने इन्हें स्मैकडाउन लाइव की जनरल मैनेजर बना दिया और अब तक इनका काम काफी अच्छा रहा है।

हालांकि जनरल मैनेजर के तौर पर इनका काम कुछ और महीनों तक ही चलेगा जिसके बाद पेज हमें WWE के अंदर शायद ना नज़र आएं।

youtube-cover
Ad

#3 मैट हार्डी

Matt Hardy's retirement from WWE undoubtedly came out of left field...

मैट हार्डी ने स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए काफी समय तक काम किया है लेकिन दुर्भाग्यवश, द डिलीटर्स ऑफ वर्ल्ड्स कंपनी के अंदर अपना आखिरी मुकाबला लड़ लिया है। मैट और उनके टैग टीम पार्टनर ब्रे वायट का करियर अच्छा चल रहा था लेकिन सितंबर के महीने में यह पता लगा कि हार्डी कई चोटों से जूझ रहे हैं।

Ad

इन्होंने अपने भाई जैफ के साथ मिलकर पिछले साल रैसलमेनिया 33 में अपनी वापसी की थी और आते ही इन्होंने रॉ टैग टीम टाइटल्स को अपने नाम किया। हालांकि, अब उन्होंने रैसलिंग से अपनी रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है और यह रैसलिंग कम्युनिटी के लिए काफी बुरी बात है। उन्होंने पिछले 25 सालों से इस इंडस्ट्री के लिए काम किया है और अब रिटायर होने के बाद इनके लिए चीजें नही बिगड़ेंगी। उन्होंने कभी WWE के अंदर वर्ल्ड टाइटल तो नहीं जीता लेकिन कंपनी के हॉल ऑफ फेम में उनकी जगह तय है।

youtube-cover
Ad

#2 जेसन जॉर्डन

Jason Jordan's budding WWE career was unfortunately halted before it even started...

जेसन जॉर्डन का करियर WWE के अंदर काफी जल्दी खत्म हो गया। कई लोग इनके करियर की तुलना द रॉक से भी कर रहे थे और ऐसा लग रहा था कि कंपनी में इनका भविष्य काफी अच्छा होने वाला है। इन्होंने सैथ रॉलिन्स के साथ मिलकर रॉ टैग टीम चैंपियनशिप भी अपने नाम की थी। जैसे ही इन्होंने थोड़ा मोमेंटम पाना शुरू किया इन्हें एक गंभीर चोट लगी और तब से ही वह रिंग के अंदर नजर नहीं आए हैं।

Ad

कई रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं थी और वह रैसलमेनिया 34 तक रिंग में अपनी वापसी कर सकते थे। हालांकि ऐसा अब तक नहीं हुआ है और मौजूदा रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल जेसन WWE में एक बैकस्टेज प्रोडूसर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्होंने अबतक अपनी रिटायरमेन्ट की घोषणा तो नहीं की है लेकिन हो सकता है की कुछ समय के बाद WWE खुद इनकी रिटायरमेन्ट की घोषणा कर दे।

youtube-cover
Ad

#1 शेमस

शेमस उन रैसलर्स में से एक हैं जिन्होंने कम्पनी के कुछ बड़े रैसलर्स को आसानी से हराया है। इन्होंने कम्पनी के अंदर 4 बाद वर्ल्ड टाइटल्स भी अपने नाम किये हैं। हालांकि रैसलमेनिया 34 में स्ट्रोमैन के खिलाफ हारने के बाद से ही इनका करियर अच्छा नहीं चल रहा है और अब स्मैकडाउन में कम्पनी इन्हें खराब तरीके से बुक कर रही है।

Ad

आप में से कुछ लोग ये नहीं जानते होंगे कि शेमस इस समय स्पाइनल स्टेनोसिस चोट से जूझ रहे हैं और इस समस्या के कारण ही WWE दिग्गज एक का करियर काफी जल्दी खत्म हो गया था। इस बारे में पता लगते ही WWE ने शेमस का काम कम कर दिया और अब उनके टैग टीम पार्टनर सिजेरो ही भारी मूव्स को झेल रहे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार एक खतरनाक मूव से शेमस पैरालाइज तक हो सकते हैं। शेमस का WWE करियर इस साल खत्म हो या अगले साल एक बात तो तय है कि इनका करियर अब पहले के मुकाबले काफी जल्दी खत्म होगा।

youtube-cover

लेखक- निकोलस ईस्टवुड अनुवादक- ईशान शर्मा

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications