3 WWE रैसलर्स जो आर्मी का हिस्सा रह चुके हैं

Enter caption

सेना में काम करना कोई बच्चों का खेल नहीं है भले ही वह किसी भी देश की सेना क्यों ना हो। हर इंसान अपने-अपने देश की सेना में शामिल होकर अपना योगदान देना चाहता है। सेना में हर व्यक्ति देश के लिए जान भी दे देता है।

वो अपने देश के आगे कुछ भी नही मानता है। उसके लिए पहले अपना देश होता है, बाद में अपना परिवार और वह खुद आता है। आप सोच रहे होंगे कि हम आपको ये सब क्यों बता रहे हैं?

हम आपको ये सब इसलिए बता रहे हैं क्योंकि अब हम उन WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करने जा रहे हैं जो रियल लाइफ में आर्मी का हिस्सा रहे हैं। अपने देश के काम में WWE सुपरस्टार्स इससे कैसे दूर रह सकते हैं। WWE कंपनी में कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स हैं जो WWE में आने से पहले अपने देश की सेना में काम करते थे।

WWE में कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं, जो आर्मी अफसर के रूप में देश के लिए काम कर चुके हैं। यहां हम बात करेंगे उन WWE सुपरस्टार्स के बारे में, जो एक समय आर्मी का हिस्सा रहे हैं।

#1 केविन नैश

Kevin

केविन नैश का WWE यूनिवर्स के साथ एक अलग किस्म का रिश्ता रहा है। कई फैंस उन्हें सबसे टैलेंटेड रैसलर के रूप में मानते हैं तो कई फैंस उन्हें WCW के फेल होने का कारण भी मानते हैं। फैंस मानते हैं कि केविन नैश की वजह से ही WCW का पतन हो गया।

खैर ये सब बाद की बातें हैं लेकिन यहां पर सबसे जरूरी बात यह है कि रैसलिंग में आने से पहले केविन नैश बास्केटबॉल खेलते थे। वे एक बास्केटबॉल प्लेयर बनना चाहते थे।

इसके बाद चोट ने उनका स्पोर्ट्स करियर खत्म कर दिया, जिसके बाद उन्होंने यूएस मिलिट्री जॉइन कर ली। फिर वो मिलिट्री पुलिस के तौर पर काम करने लगे। उन्हें इस काम मे वो चीज़ नही मिल रही थी जिसकी उन्हें इच्छा थी।

केविन नैश ने 202 मिलट्री पुलिस को जॉइन किया था और उन्हें विदेशी नेटो में जगह दी थी। हालांकि कुछ समय बिताने के बाद ही उन्होंने मिलिट्री को छोड़ दिया और फिर वे अमेरिका आ गए, यहाँ आकर उन्होंने कई चीज़ों में अपना हाथ आज़माया और आखिर में वो प्रोफेशनल रैसलर बन गए। नैश आज रैसलिंग के एक बहुत बड़े नाम बन गए हैं।

Get WWE News in Hindi Here

#2 बॉबी लैश्ले

Bobby

बॉबी लैश्ले ने हाल ही में लंबे समय बाद WWE में वापसी की है लेकिन बहुत कम लोगों को यह बात पता होगी कि बॉबी लैश्ले यूएस मिलिट्री में एयर फोर्स डिवीजन का भी हिस्सा रह चुके हैं। एयर फोर्स में 3 साल बिताने के दौरान भी बॉबी लैश्ले ने रैसलिंग जारी रखी, जहां उन्होंने इंटरनेशनल मिलिट्री स्पोर्ट्स काउंसिल फ्रीस्टाइल रैसलिंग इवेंट में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीता।

इसके बाद बॉबी लैश्ले ने साल 2005 में WWE में कदम रखा। यहां पर लैश्ले ने क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन करते हुए साल 2006 में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप अपने नाम की, साथ ही दो मौकों पर ECW वर्ल्ड चैंपियनशिप भी जीती।

2005 में WWE के मेन रोस्टर में एंट्री करने के 3 साल तक वह कंपनी का हिस्सा रहे लेकिन उसके बाद वह कंपनी से अलग हो गए। इसके 10 साल बाद इसी साल 2018 में बॉबी लैश्ले एक बार फिर WWE में वापसी की है।

#3 लेसी इवांस

Lacey

लेसी इवांस अपने टैलेंट और शानदार फिजिक के कारण साल 2016 में WWE में शामिल हुईं। लेकिन कंपनी के डेवलपमेंटल ब्रांड में शामिल होने से पहले लेसी इवांस यूनाइटेड स्टेट्स (यूएस) मरीन कोर्प का भी हिस्सा रह चुकी हैं। मात्र 19 साल की उम्र लेसी इवांस ने यूएस मरीन कोर्प जॉइन की और लगभग 5 साल इसमें अपनी सेवाएं दी।

इसके बाद NXT में शामिल होने के बाद लेसी इवांस की बुकिंग भी उनके आर्मी बैकग्राउंड को देखकर ही की कई। लेसी इवांस अभी तक NXT में कई शानदार मुकाबलों में शामिल हो चुकी हैं, जहां उन्होंने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से कई फैंस का दिल जीत लिया।

आपको शायद यह जानकर हैरानी होगी कि केवल 19 साल में यूएस मरीन कोर्प में शामिल होने के बाद लेसी इवांस ने उस कमाई से ना केवल अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी की बल्कि अपनी एक कंस्ट्रक्शन कंपनी भी खोल ली।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications