#2 बॉबी लैश्ले
बॉबी लैश्ले ने हाल ही में लंबे समय बाद WWE में वापसी की है लेकिन बहुत कम लोगों को यह बात पता होगी कि बॉबी लैश्ले यूएस मिलिट्री में एयर फोर्स डिवीजन का भी हिस्सा रह चुके हैं। एयर फोर्स में 3 साल बिताने के दौरान भी बॉबी लैश्ले ने रैसलिंग जारी रखी, जहां उन्होंने इंटरनेशनल मिलिट्री स्पोर्ट्स काउंसिल फ्रीस्टाइल रैसलिंग इवेंट में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीता।
इसके बाद बॉबी लैश्ले ने साल 2005 में WWE में कदम रखा। यहां पर लैश्ले ने क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन करते हुए साल 2006 में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप अपने नाम की, साथ ही दो मौकों पर ECW वर्ल्ड चैंपियनशिप भी जीती।
2005 में WWE के मेन रोस्टर में एंट्री करने के 3 साल तक वह कंपनी का हिस्सा रहे लेकिन उसके बाद वह कंपनी से अलग हो गए। इसके 10 साल बाद इसी साल 2018 में बॉबी लैश्ले एक बार फिर WWE में वापसी की है।
Published 07 Jan 2019, 09:43 IST