WWE में 3 कम उम्र और तीन बड़ी उम्र के चैंपियंस

ब्रॉक लैसनर और विंस मैकमैहन
ब्रॉक लैसनर और विंस मैकमैहन

#1 कम उम्र के चैंपियन: ब्रॉक लैसनर (25 साल, 1 महीने, 13 दिन)

बीस्ट इंकार्नेट
बीस्ट इंकार्नेट

ब्रॉक लैसनर ने 2002 में किंग ऑफ द रिंग को जीतकर WWE टाइटल के लिए एक मौका पा लिया था, जबकि वहीँ रॉक ने अंडरटेकर और कर्ट एंगल को वेंजेंस में हराकर टाइटल अपने नाम किया था। समरस्लैम में इन्हें हराकर ब्रॉक ने अपने करियर की शुरुआत की, जो काफी अच्छी रही। इन्होंने अंडरटेकर को हैल इन ए सेल में भी हराया था।

#1 ज्यादा उम्र के चैंपियन: मिस्टर मैकमैहन (54 साल और 21 दिन)

नो चांस इन हेल
नो चांस इन हेल

1999 में स्मैकडाउन में ट्रिपल एच ने विंस मैकमैहन को ललकारा था। इस दौरान उन्होंने अपने टाइटल को भी दांव पर रख दिया था। विंस अपने परिवार की गरिमा को बचाने के लिए इस मैच के लिए तैयार हो गए। ट्रिपल एच ने उन्हें काफी पीटा, लेकिन तभी स्टोन कोल्ड ने आकर विंस को जीतने में मदद की।

Quick Links