WWE समरस्लैम को रैसलमेनिया के बाद सबसे बड़ा पीपीवी माना जाता है क्योंकि इस इवेंट में दोनों ब्रांड के सुपरस्टार्स फैंस को देखने को मिलते है। समरस्लैम पीपीवी को "The Biggest Party of the Summer" भी कहा जाता है। इसकी शुरुआत 1988 में हुई थी, पहला समरस्लैम न्यू यॉर्क में कराया गया था। 2017 का समरस्लैम इस मायने में भी खास है कि ये WWE इतिहास का 30वां समरस्लैम इवेंट होगा। वहीं समरस्लैम में हर साल कुछ ना कुछ नया देखने को मिलता है। इस बार भी फैंस को उम्मीद होगी की इस पीपीवी में उन्हें शानदार पल देखने को मिले। समरस्लैम में ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स का यादगार मैच हुआ था। ब्रॉक लैसनर का मैच द रॉक के खिलाफ हुआ जिसमें उन्होंने टाइटल जीता, जबकि लैसनर और टेकर के मैच को कौन भूल सकता है जब दोनों रिंग में एक दूसरे को देखकर हंसने लग गए थे। समरस्लैम 2010 में टीम WWE बनाम टीम नेक्सस का मैच हुआ था। जिसकी अगुवाई जॉन सीना ने की थी। वहीं रोमन रेंस ने भी रुसेव के खिलाफ समरस्लैम में अपनी दुश्मनी को अंजाम दिया था। सैथ रॉलिंस भी जॉन सीना को समरस्लैम जैसे बड़े पीपीवी में मात दे चुके है। गोल्डबर्ग ने क्रिस जैरिको एलिमिनेशन चेंबर में स्पीयर दिया था। निकी बैला भी अपनी बहन को समरस्लैम में धोखा दे चुकी है। वहीं अंडरटेकर Vs अंडरटेकर मैच भी समरस्लैम में देखा गया है। तो लैसनर के सुपलेक्स सिटी का भी आगाज समरस्लैम में हुआ था। आप इस वीडियो 30 साल के वो यादगार 30 पल देख सकते है।