WWE के दिग्गज जिम जॉनस्टन को कई यादगार एंट्रेंस म्यूजिक बनाने के लिए जाना जाता है। 32 साल के एक शानदार करियर के बाद WWE ने उन्हें रिलीज़ कर दिया गया है। हाल ही में जॉनस्टन से पूछा गया कि क्या वो ऑल एलीट रैसलिंग के लिए काम करने के इच्छुक हैं।
हाल ही में WWE के लैजेंड जिम जॉनस्टन से पूछा गया कि क्या वो ऑल एलीट रैसलिंग के स्टार्स के लिए एंट्रेंस म्यूजिक बनाना चाहेंगे। इस पर जोश से भरे जॉनस्टन ने सकारात्मक उतर देते हुए कहा कि वो AEW स्टार्स के लिए एंट्रेंस म्यूजिक बनाना पसंद करेंगे।
इस सवाल का जवाब देते हुए जिम जॉनस्टन ने कहा, "बिल्कुल, ये मौका लेना मैं पसंद करूंगा। मुझे कॉल करना।"
बाकी सुपरस्टार्स के उलट जिम जॉनस्टन AEW से जुड़ने पर सवाल पर खुलकर बोले और नए प्रमोशन के साथ काम करने को लेकर उत्साहित दिखाई दिए। उन्हें AEW में काम करते देखना बेहद दिलचस्प होगा। आपको बता दें कि जिम ने द रॉक, स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन, मिस्टर मैकमैहन, अंडरटेकर समेत सैकड़ों रैसलरों का म्यूजिक तैयार किया है।
ऑल एलीट रैसलिंग ने इसी साल ये प्रमोशन बनाई और उनका पहला पीपीवी 'ऑल इन 2- डबल ओर नथिंग का प्रसारण नेवादा के लास वेगास से होगा। AEW पहले ही क्रिस जैरिको, कैनी ओमेगा, कोड़ी, द यंग बक्स और पैक जैसे कई दिग्गज स्टार्स को अपने साथ जोड़कर ढेरों सुर्खियां बटोर चुकी है।
इसके साथ-साथ अफवाहें है कि ऑल एलीट रैसलिंग कई बड़े नेटवर्क प्रमोशन के साथ टेलीविज़न राइट्स के लिए बात चल रही है। जिसकी मदद से वो अपने साप्ताहिक शो चला सकती है।
ऑल एलीट रैसलिंग का पहला पहला पीपीवी 25 मई, 2019 को नेवादा के लास वेगास से आयोजित किया जाएगा। मौजूदा रोस्टर में और कितने स्टार्स जुड़ेंगे ये देखना दिलचस्प होगा। AEW के पास कई स्टार्स हैं लेकिन अपना रोस्टर पूरा करने के लिए उन्हें कई और स्टार्स की ज़रूरत है। वहीं बैकस्टेज मदद के लिए भी उन्हें लोगों की ज़रूरत है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं