-5 बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैचों का नतीजा नहीं निकला, जिसमें चैंपियन के तौर पर गए स्टार चैंपियन बने रहे। -रैसलमेनिया 2 का आयोजन रविवार की बजाय सोमवार को किया गया था। -4 में से 3 WWE चैंपियन रैसलमेनिया के आखिरी मैच में अपना मैच हारते हैं। -रैसलमेनिया इतिहास में 21 बार WWE चैंपियनशिप बदली है। -1985 में रैसलमेनिया की शुरुआत के बाद से अब तक 1.4 मिलियन लोग शो को देख चुके हैं। -Run DMC पहला म्यूजिकल ग्रुप था, जिसमे रैसलमेनिया में परफॉर्म किया। -शील्ड के तीनों सदस्यों ने रैसलमेनिया में पिनफॉल के जरिए मैच जरूर जीता है। -मोटरहेड म्यूजिकल ग्रुप ने रैसलमेनिया में 2 स्टार्स की एंट्रैंस के दौरान परफॉर्म किया हुआ है। -3 WWE सुपरस्टार्स 3 अलग-अलग मौकों पर चैंपियनशिप हारें हैं। इस लिस्ट में बिली गन, द रॉक और ट्रिपल एच का नाम है। -3 चैंपियनशिप रैसलमेनिया के शुरु होने से पहले बदली गई है। -रैसलमेनिया में अब तक कुल 381 सुपरस्टार्स लड़ चुके हैं।