Dabba Kato on possible WWE return: WWE द्वारा रेसलर्स का रिलीज किया जाना एक आम बात है। अब रिलीज किए गए पूर्व सुपरस्टार डब्बा काटो ने वापसी की संभावना को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने माना है कि एक वापसी ना होने का कोई कारण वह नहीं देख पा रहे हैं।डब्बा काटो को बाबाटुंडे या कमांडर अजीज के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने WWE के साथ अप्रैल 2016 से सितंबर 2023 तक काम किया था। उन्हें अपोलो क्रूज के बॉडीगार्ड के रूप में फैंस जरूर जानते होंगे। वह उनके टैग टीम पार्टनर भी हुआ करते थे।36 साल के रेसलर को कई Raw अंडरग्राउंड के सैगमेंट में भी देखा गया था। Developmentally Speaking के साथ बातचीत में डब्बा-काटो ने माना कि उनको वापसी ना करने का कोई कारण नहीं देता है। उन्होंने इसको एक बिजनेस बताते हुए अपनी बात रखी और कहा"मैं ना होने का कोई कारण नहीं देखता हूं। आप समझ रहे हैं ना कि मुझे कोई नाराजगी नहीं है। यह बिजनेस है दोस्त। आपको समझना होगा कि कई लोगों ने मेरे साथ ही अपनी नौकरी खोई थी। वह ऐसा तो नहीं था कि सुनो, बाहर। वह पहले कम से कम 100 लोग थे और फिर उन्होंने मेरे नाम को लिया। यह सब सही है और यह सब प्रोसेस का हिस्सा है। मैं हर संभावना के लिए तैयार हूं।"डब्बा-काटो का आखिरी WWE मैच टाइलर बेट के साथ 5 सितंबर 2023 को NXT में हुआ था। इस मैच के अंत में उनको हार मिली थी। वह रिलीज किए जाने के बाद से इंडिपेंडेंट सर्किट में काम कर रहे हैं जहां उनका नाम बदल दिया गया है।WWE रिलीज को लेकर डब्बा काटो ने दिया रिएक्शनडब्बा काटो ने इसी बातचीत में बताया कि उन्हें इस बात की भनक लग गई थी कि उनका बाहर जाना संभव है क्योंकि उनका कॉन्ट्रैक्ट उसी समय के आसपास खत्म होने वाला था। 6 फिट 9 इंच लंबे रेसलर ने बताया कि उन्होंने खुद से पहले इतने सारे लोगों को बाहर जाते हुए देखकर स्वयं को इसको लिए तैयार कर लिया था।डब्बा-काटो को अब इंडिपेंडेंट सर्किट में बाबाथंडर के नाम से जाना जाता है। 31 अगस्त को वह न्यू मैक्सिको के ड्यूक सिटी चैंपियनशिप रेसलिंग इवेंट में सिन बोधी का सामना करते हुए दिखाई देंगे। यह देखना होगा कि उनकी WWE में वापसी होती है या नहीं। View this post on Instagram Instagram Post