Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) WWE इतिहास में सबसे लंबे समय तक वर्ल्ड चैंपियन बने रहने वाले सुपरस्टार्स में गिने जाने लगे हैं। ऐसे कई रेसलर्स आए जिन्होंने उन्हें हराने का दावा किया, लेकिन अंत में हार का मुंह देखना पड़ा। अब उसी तरह 37 वर्षीय रेसलर कैरियन क्रॉस (Karrion Kross) ने भी ट्राइबल चीफ के ऐतिहासिक टाइटल रन को समाप्त करने का दावा किया है।ट्रिपल एच ने हाल ही में नए वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल का अनावरण किया था। क्रॉस उसे जीतना चाहते हैं, लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि Roman Reigns को हराना एक ऐतिहासिक लम्हा होगा। क्रॉस ने ट्वीट करते हुए लिखा:"आप सब लोग मुझे वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप की तस्वीर के साथ टैग कर रहे हैं। यकीन मानिए ये बेल्ट एक दिन मेरी होगी, लेकिन ये भी याद रखिएगा कि रोमन रेंस के टाइटल रन का अंत करने वाला रेसलर ऐसा इतिहास रचेगा जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।"Karrion Kross ⏳@realKILLERkrossI see you all tagging me in the new World Heavyweight Championship photos.Believe me, that will inevitably be mine in due time. Keep in mind though…The very first person to end Roman’s Championship run is going to make history in such a way that will be never forgotten.4630337I see you all tagging me in the new World Heavyweight Championship photos.Believe me, that will inevitably be mine in due time. ⏳Keep in mind though…The very first person to end Roman’s Championship run is going to make history in such a way that will be never forgotten.WWE में अपने साथी रेसलर Roman Reigns का सम्मान करते हैं Karrion KrossRoman Reigns के टाइटल रन ने उन्हें सबसे महान रेसलर्स में जगह दिलाई है और अब उनका टाइटल रन धीरे-धीरे 1000 दिनों के आंकड़े को छूने के बहुत करीब आता जा रहा है। क्रॉस ने ट्राइबल चीफ की तुलना महान रेसलर ब्रूनो सम्मार्टिनो से करते हुए कहा:"मुझे लगता है कि इस समय सब रेसलर्स रोमन रेंस के साथ रिंग शेयर करना चाहते हैं। मेरी बात से कुछ लोग असहमत हो सकते हैं, लेकिन मेरी नज़र में वो आज के ब्रूनो सम्मार्टिनो हैं। उनका ये टाइटल रन WWE के लिए ऐतिहासिक है। उनकी ये स्टोरीलाइन शानदार रही है और अब भी बहुत अच्छी दिशा में आगे बढ़ रही है और लोग भी उसे इंजॉय कर रहे हैं। उन्हें ये कहानी बहुत पसंद आ रही है, जिसमें लगभग हर हफ्ते कुछ अलग देखने को मिलता है। मैं उनके साथ रिंग शेयर जरूर करना चाहूंगा।"Roman Reigns@WWERomanReignsIt’s good to be the #TribalChief. #Bloodline @HeymanHustle @WWESoloSikoa @WWEUsos 📸: @Timmsy17407464581It’s good to be the #TribalChief. #Bloodline @HeymanHustle @WWESoloSikoa @WWEUsos 📸: @Timmsy17 https://t.co/moNowRpgNMकैरियन क्रॉस ने चाहे रोमन रेंस के साथ मैच लड़ने की बात कही हो, लेकिन इस समय उनकी दुश्मनी शिंस्के नाकामुरा से चल रही है। दोनों सुपरस्टार्स को एक बड़े पुश की जरूरत है और ये स्टोरीलाइन उन्हें फैंस के दिलों में जगह बनाने में मदद कर सकती है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।