38 साल के पूर्व WWE स्टार ने रचाई शादी, फैंस को खुशखबरी देते हुए शेयर की शानदार तस्वीरें

Ujjaval
पूर्व WWE स्टार ने शादी कर ली (Photo: Alicia Fox Instagram)
पूर्व WWE स्टार ने शादी कर ली (Photo: Alicia Fox Instagram)

Alicia Fox Gets Married: पूर्व WWE सुपरस्टार ने हाल ही में फैंस को सोशल मीडिया द्वारा बड़ी खबर दी है। एलिसिया फॉक्स (Alicia Fox) ने अपने पार्टनर माइकल फिट्ज़गेराल्ड (Michael Fitzgerald) से शादी रचाई है और उन्होंने इसकी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की। फॉक्स इस समय WWE में नहीं हैं और वो इंडिपेंडेंट सर्किट पर काम कर रही हैं।

Ad

38 साल की एलिसिया फॉक्स ने WWE के विमेंस डिवीजन में अहम किरदार निभाया है और काफी अच्छा काम किया। वो अपने लंबे WWE रन के दौरान डीवाज़ चैंपियनशिप जीतने में सफल हुई थीं और वो पूर्व 24/7 चैंपियन भी रह चुकी हैं। एलिसिया ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीर डालकर फैंस को खुशखबरी दी। बता दें कि दोनों ने 2022 के अंत में सगाई की थी।

आप नीचे एलिसिया फॉक्स की पोस्ट देख सकते हैं:

Ad

एलिसिया फॉक्स ने WWE डीवाज़ चैंपियनशिप जीतने पर क्या कहा था?

2010 में एलिसिया फॉक्स ने डीवाज़ चैंपियनशिप जीती थी और वो इतिहास रचते हुए इस टाइटल पर कब्जा करने वाली पहली ब्लैक विमेंस स्टार बनी थीं। उन्होंने ईव टोरेस, मरीस और गैल किम को फैटल 4 वे मैच में हराकर टाइटल जीता था। पिछले साल फॉक्स ने DS Shin of Ring The Belle नाम के शो में हिस्सा लिया था और यहां उन्होंने अपनी ऐतिहासिक जीत को लेकर बात की। उन्होंने कहा,

"मैंने इस बारे में अपने दिमाग में नहीं सोचा था। मुझे नहीं पता था कि ऑडियन और लॉकर रूम के दिमाग में क्या चल रहा था। मैं काफी डरी हुई थीं और बहुत नर्वस भी थीं। मैं उस समय इतनी घबराई हुई थीं कि मैं चीजों को खराब करने वाली थीं। मुझे लगता है कि रेसलिंग में एक चीज हमेशा से रहती है कि आप हमेशा ही टॉप पर जाने में लगे होते हैं क्योंकि चीजें बदलती रहती हैं। मैं याद करने की कोशिश कर रही हूं। मुझे याद नहीं आ रहा कि मुझे इसके (चैंपियनशिप जीतने) बारे में एक हफ्ते या एक दिन पहले पता चला था।"

youtube-cover

एलिसिया फॉक्स WWE से जाने के बाद से प्रोफेशनल रेसलिंग में उतनी एक्टिव नहीं रही हैं। हालांकि, उनके कुछ मैच जरूर बढ़िया रहे हैं। उनका आखिरी मुकाबला अगस्त 2024 में आया था, जहां वो साथी प्रोफेशनल रेसलर Hyan के खिलाफ हार गई थीं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications