विंस मैकमैहन ने हाल ही में घोषणा की है कि रोमन रेंस अगले हफ्ते होने वाली रॉ में दिखाई देने वाले हैं और इस रॉ में वे पिछले साल अक्टूबर में अपनी बीमारी की वजह से चले जाने के बाद वे अपनी बीमारी पर सभी दर्शकों और फैंस को हेल्थ अपडेट देंगे।रोमन रेंस को WWE से दूर हुए तकरीबन 4 महीने गुजर चुके हैं लेकिन इसके बावजूद उनकी फैन फॉलोविंग में कोई कमी नहीं आई है। इन्हीं 4 महीनों में रोमन एक शो "कजिन्स फॉर लाइफ" में गेस्ट की भूमिका में नज़र आए और द रॉक के साथ उन्होंने एक मूवी "हॉब्स एंड शो" की शूटिंग भी की, जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है।.@WWERomanReigns (aka Joe Anoa'i) will address the status of his fight with leukemia this Monday on Raw. #fighter #proud #classy pic.twitter.com/kgXD8SHwVc— Vince McMahon (@VinceMcMahon) February 21, 2019रोमन रेंस अपनी ल्यूकीमिया की बीमारी से लगभग 1 दशक पहले से लड़ रहे हैं और हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी चल रहा उनका इलाज और रिकवरी एकदम सहीं हो रही है और इसका मतलब ये है की रोमन रेंस अगले हफ्ते की रॉ में आकर कुछ बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं।#4) वे WWE में पार्ट टाइमर रैसलर के तौर पर वापसी कर सकते हैंरोमन रेंस पिछले 6 सालों से कंपनी के लिए फुल-टाइम सुपरस्टार रैसलर के तौर पर काम करते आए हैं। रोमन रेंस ने मेन रोस्टर में अपना डेब्यू सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज के साथ 2012 में सर्वाइवर सीरीज के दौरान किया था। इस 6 सालों में रोमन ने कुछ बुरे दिन भी देखे जिसमें उनके हर्निया से उबरने में लगा समय और कंपनी की वेलनेस पॉलिसी के उल्लंघन करने के कारण 30 दिन के लिए उनका सस्पेंड होना भी शामिल है।इस बुरे वक्त के गुजरने के बाद रोमन एक बार फिर अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं और यदि वे अगले हफ्ते की रॉ में ये बताते हैं कि उनकी ल्यूकीमिया से लड़ाई उस तरह से नहीं चल रही है जिसकी उन्होंने उम्मीद की थी और इस कारण उन्हें वापसी करने में और ज्यादा समय लग सकता है, तो फिर कंपनी उन्हें रैसलमेनिया 35 या समरस्लैम 2019 में एक बार रैसलिंग करते हुए दिखा सकती है।Thank you to everyone who’s reached out...I can’t put into words what it means to me. Your energy and positivity motivate me to get better quickly to get back in the ring, but for now I’m going to spend time with my family and focus on health. Thank you - Joe/Roman— Roman Reigns (@WWERomanReigns) October 23, 2018पिछले कुछ सालों में जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर जैसे कुछ सुपरस्टार रैसलर भी WWE की इस पार्ट टाइमर पॉलिसी का फायदा उठा चुके हैं। रोमन रेंस को एक मैच के लिए ही टेलीविजन पर रैसलिंग करते हुए दिखाना भी कंपनी के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं