WWE क्लैश ऑफ़ चैंपियन 2017 के कार्ड पर वास्तव में अभी तक बहुत कम मुकाबले ही नजर आ रहे हैं। सितारों से भरी हुई रोमांच सर्वाइवर सीरीज के बाद WWE को अपने इस अगले इवेंट के लिए भी कुछ बेहद क्रिएटिव और अप्रत्याशित मुकाबलों की भूमिका बनानी चाहिए जिससे WWE के इतिहास में यह एक शानदार इवेंट के रूप में अपनी जगह बनाये न कि एक C लेवल पीपीवी के तौर पर जैसा कि अभी तक ये नजर आ रहा है। यहां कुछ ऐसे ही चीजों का अनुमान लगाया जा रहा है जो कि दर्शकों के लिए रोमांचक होने के साथ ही अप्रत्याशित भी साबित हो सकते हैं लेकिन क्या आपको लगता है कि WWE इनमें से एक भी मुकाबले को हकीकत में बदलने पर विचार करेगी ?
डॉल्फ जिगलर नए यूस चैंपियन
अफवाहें फैलाई जा रही हैं कि डॉल्फ जिग्लर का कॉन्ट्रैक्ट ख़त्म हो रहा है और वे WWE को छोड़ने जा रहे हैं। ऐसे में उन्हें कम समय के लिए यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल का एक शॉट का लालच जा दिया सकता है। पिछली बार जब ऐसी अफवाहें फैली थी तब समरस्लैम में उन्हें डीन एम्ब्रोस के खिलाफ WWE टाइटल के लिए एक सेमी मेन इवेंट का मुकाबला मिला था और उनके बाद ही उन्होंने मिज़ के खिलाफ इंटरकाॉटिनेंटल चैंपियनशिप जीत ली थी लेकिन कुछ ही दिनों बाद स्मैकडाउन पर हुए एक मुकाबले में वे इसे वापस गवां बैठे थे। इस बात के साथ कि इस समय इस शो को शॉक फैक्टर की बहुत जरूरत है, इसलिए हो सकता है कि अगले पीपीवी में डॉल्फ जिग्लर, बॉबी रूड से टाइटल जीते। इससे बैरन कोर्बिन को भी एजे स्टाइल्स के सामने रखने में आसानी होगी जो जिंदर महल के प्रयोग के ख़त्म हो जाने के बाद एक नए चैलेंजर की तलाश में होंगे।
क्या क्लैश ऑफ़ चैंपियंस 2017 रुसेव का दिन होगा ?
किसने सोचा होगा कि रुसेव और एडन का कॉम्बिनेशन स्मैकडाउन लाइव की सबसे मजेदार टीमों में से एक बन जायेगा ? न सिर्फ लेखक बल्कि यह अजीब जोड़ी किस तरह से काम करती है इस पर यह निर्भर करता है। बुकर टी और गोल्डडस्ट की जोड़ी याद है ना ? इस सफलता को भुनाने का इससे बेहतर तरीका और क्या हो सकता है कि टाइटल के साथ आगे बढ़ने का मौका दिया जाये। गैबल और बेंजामिन गोल्ड के लिए एक ही रास्ते पर थे लेकिन शायद क्रिएटिव के पास रैसलमेनिया को देखते हुए कोई अलग प्लान है क्योंकि गैबल बनाम बेंजामिन मकाबला एक प्री शो स्टॉपर मुकाबला हो सकता है। वे जिस भी रास्ते को चुने, इतना तो तय है कि यह एक बेहद शानदार मैच साबित होगा।
क्या सिंह ब्रदर्स अब किसी नए मॉडल के लिए काम करेंगे
सिंह ब्रदर्स के जिंदर का साथ छोड़ने के बीज तो पहले से ही बोए जा चुके हैं क्योंकि कई मौकों पर जिंदर ने अपनी कई हार की भड़ास सिंह ब्रदर्स पर निकाली है। सिंह ब्रदर्स को लाइमलाइट में लाफ़्तार की टीम रिंग में एने का इससे बेहतर तरीका क्या होगा कि वे जिंदर से अलग हो जाएं और फिर मैच से पहले उन्हें धोखा देकर- इसके बाद रामा और रफ्तार से टाइटल छीनकर जिंदर को दे दे। WWE के भारत दौरे के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए यह बहुत संभव बात है। WWE की विमेंस के लिए एक और पहल नटालिया के साथ एक कड़ा मुकाबला लड़ने के बाद शेर्लोट अपने ख़िताब को बचा लें लेकिन इसी समय कार्मेला रिंग के अंदर आ जाएं और पूरी विमेंस डिवीज़न के सामने इसे कैश कराने की कोशिश करें। रायट स्क्वायड इस प्रयास को रिंग के बजने से पहले ही रोक देती हैं और आपके कुछ समझने से पहले ही पूरी विमेंस डिवीज़न रिंग के अंदर आ जाती है जहां आखिर में केवल एक डीवा ही खड़ी रह पाती है - अनाधिकारिक रूप से विमेंस के सबसे पहले रॉयल रंबल की घोषणा और इसके बीज बोने का इससे बेहतर तरीका और क्या होगा। आज की रात कुछ भी हो, लेकिन रॉयल रंबल के रास्ते में कुछ ट्विस्ट और टर्न्स जरूर देखने को मिलेंगे, ये बात तो पक्की है।