क्या क्लैश ऑफ़ चैंपियंस 2017 रुसेव का दिन होगा ?
किसने सोचा होगा कि रुसेव और एडन का कॉम्बिनेशन स्मैकडाउन लाइव की सबसे मजेदार टीमों में से एक बन जायेगा ? न सिर्फ लेखक बल्कि यह अजीब जोड़ी किस तरह से काम करती है इस पर यह निर्भर करता है। बुकर टी और गोल्डडस्ट की जोड़ी याद है ना ? इस सफलता को भुनाने का इससे बेहतर तरीका और क्या हो सकता है कि टाइटल के साथ आगे बढ़ने का मौका दिया जाये। गैबल और बेंजामिन गोल्ड के लिए एक ही रास्ते पर थे लेकिन शायद क्रिएटिव के पास रैसलमेनिया को देखते हुए कोई अलग प्लान है क्योंकि गैबल बनाम बेंजामिन मकाबला एक प्री शो स्टॉपर मुकाबला हो सकता है। वे जिस भी रास्ते को चुने, इतना तो तय है कि यह एक बेहद शानदार मैच साबित होगा।
Edited by Staff Editor