क्या सिंह ब्रदर्स अब किसी नए मॉडल के लिए काम करेंगे
सिंह ब्रदर्स के जिंदर का साथ छोड़ने के बीज तो पहले से ही बोए जा चुके हैं क्योंकि कई मौकों पर जिंदर ने अपनी कई हार की भड़ास सिंह ब्रदर्स पर निकाली है। सिंह ब्रदर्स को लाइमलाइट में लाफ़्तार की टीम रिंग में एने का इससे बेहतर तरीका क्या होगा कि वे जिंदर से अलग हो जाएं और फिर मैच से पहले उन्हें धोखा देकर- इसके बाद रामा और रफ्तार से टाइटल छीनकर जिंदर को दे दे। WWE के भारत दौरे के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए यह बहुत संभव बात है।
Edited by Staff Editor