नटालिया के साथ एक कड़ा मुकाबला लड़ने के बाद शेर्लोट अपने ख़िताब को बचा लें लेकिन इसी समय कार्मेला रिंग के अंदर आ जाएं और पूरी विमेंस डिवीज़न के सामने इसे कैश कराने की कोशिश करें। रायट स्क्वायड इस प्रयास को रिंग के बजने से पहले ही रोक देती हैं और आपके कुछ समझने से पहले ही पूरी विमेंस डिवीज़न रिंग के अंदर आ जाती है जहां आखिर में केवल एक डीवा ही खड़ी रह पाती है - अनाधिकारिक रूप से विमेंस के सबसे पहले रॉयल रंबल की घोषणा और इसके बीज बोने का इससे बेहतर तरीका और क्या होगा। आज की रात कुछ भी हो, लेकिन रॉयल रंबल के रास्ते में कुछ ट्विस्ट और टर्न्स जरूर देखने को मिलेंगे, ये बात तो पक्की है।
लेखक - डीन स्टेलहेम, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor