WWE सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) वर्तमान समय में कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं। देखा जाए तो रोमन रेंस को इस वक्त WWE में काफी स्ट्रॉन्ग बुकिंग दी जा रही है और उन्हें पिन हुए दो साल से ज्यादा समय बीत चुका है। इन दो सालों के दौरान रोमन रेंस ने अधिकतर बड़े सुपरस्टार्स का ही सामना किया है लेकिन इसके बावजूद भी उनके पिन ना होने की स्ट्रीक बरकरार है।ब्रॉक लैसनर भी रोमन रेंस को पिन करने में नाकाम रहे थे और देखा जाए तो वर्तमान समय में रोमन को पिन करना काफी मुश्किल हो चुका है। यही कारण है कि जो भी सुपरस्टार रोमन रेंस को पिन करने में कामयाब होगा उसे काफी फायदा होने वाला है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 बड़े फायदों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE में रोमन रेंस को पिन करने वाले सुपरस्टार को होंगे।4- WWE में रोमन रेंस को पिन करने वाला सुपरस्टार काफी सुर्खियों में आ जाएगा View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस को अपने WWE करियर के दौरान काफी सफलता मिली है और वो दुनिया भर में मौजूद फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हो चुके हैं। खासकर, ट्राइबल चीफ गिमिक में आने के बाद उनकी लोकप्रियता में इजाफा देखने को मिला है और फैंस जानना चाहते हैं कि कौन सा सुपरस्टार रोमन की पिन ना होने की स्ट्रीक तोड़ने वाला है।यही कारण है कि WWE में जिस भी सुपरस्टार को आने वाले समय में रोमन रेंस को पिन करने का मौका मिलने वाला है, वो सुपरस्टार काफी सुर्खियों में आ जाएगा। रोमन रेंस को हराने की वजह से उस सुपरस्टार को भी दुनिया भर में मौजूद फैंस के बीच लोकप्रिय होने में काफी मदद मिलेगी और यह चीज़ उस सुपरस्टार के करियर के लिए गेमचेंजर साबित हो सकती है।3- WWE में रोमन रेंस को हराने वाले सुपरस्टार को कंपनी में टॉप पर पहुंचने में मदद मिलेगी View this post on Instagram Instagram Postदेखा जाए तो WWE में रोमन रेंस की पिन ना होने की स्ट्रीक हमेशा के लिए जारी नहीं रह सकती और यह स्ट्रीक एक दिन जरूर टूटने वाली है। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि कंपनी किस सुपरस्टार को रोमन की स्ट्रीक तोड़ने के लिए चुनने वाली है। देखा जाए तो रोमन रेंस ने अपने WWE करियर के दौरान अधिकतर चीज़ें हासिल कर ली है और वर्तमान समय में वो कंपनी में टॉप पर पहुंच चुके हैं।WWE में मौजूद सुपरस्टार्स को अच्छी तरह पता है कि रोमन रेंस को हराना उनके करियर के लिए कितना फायदेमंद साबित होता है। यही नहीं, कंपनी के सबसे बड़े स्टार रोमन रेंस को हराने वाला सुपरस्टार WWE में टॉप पर पहुंच जाएगा। बता दें, ड्रू मैकइंटायर और कोडी रोड्स दो ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिनके द्वारा रोमन रेंस को पिन करने की अटकलें लगाई जा रही हैं।2- रोमन रेंस को पिन करने वाला सुपरस्टार WWE में वर्ल्ड चैंपियन बन जाएगा View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस ने WWE में वर्तमान समय में मैच लड़ना काफी कम कर दिया है और वो अधिकतर चैंपियनशिप मैच में ही कम्पीट करते हुए दिखाई देते हैं। यही कारण है कि जिस भी सुपरस्टार को भविष्य में रोमन रेंस को पिन करने का मौका मिलने वाला है, इस बात की संभावना ज्यादा है कि यह एक चैंपियनशिप मैच हो सकता है।चैंपियनशिप मैच होने की स्थिति में वो सुपरस्टार रोमन रेंस को पिन करने की वजह से WWE में वर्ल्ड चैंपियनशिप हासिल कर लेगा। वर्ल्ड चैंपियन बनने की वजह से उस सुपरस्टार को कंपनी में अपना दबदबा स्थापित करने में मदद मिलेगी और वर्ल्ड चैंपियन के रूप में उस सुपरस्टार के पास फैंस के सामने खुद को साबित करने का मौका होगा।1- WWE में उस सुपरस्टार को रोमन रेंस जैसी बुकिंग मिलने की शुरुआत हो सकती है View this post on Instagram Instagram PostWWE ने जिस भी सुपरस्टार को रोमन रेंस को पिन करने के लिए चुन रखा होगा, उस सुपरस्टार के लिए कंपनी के पास जरूर बड़े प्लान मौजूद होंगे। देखा जाए तो जो भी सुपरस्टार रोमन रेंस को हराने में कामयाब होगा, फैंस के मन में उस सुपरस्टार के रोमन रेंस से ज्यादा ताकतवर होने की छवि बन जाएगी।यही कारण है कि उस सुपरस्टार द्वारा रोमन रेंस को हराने के बाद कंपनी उसे साधारण बुकिंग देने की गलती नहीं कर सकती। इस वजह से WWE उस सुपरस्टार को रोमन रेंस जैसी ही बुकिंग देने का फैसला कर सकती है और अगर ऐसा होता है तो कंपनी को एक नया मेगास्टार मिल सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।