इस हफ्ते WWE रॉ (Raw) का काफी शानदार एपिसोड देखने को मिला और इस हफ्ते Raw के एपिसोड के शानदार होने की मुख्य वजह यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) रहें। बता दें, यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने द उसोज (The Usos) के साथ इस हफ्ते Raw में दस्तक दी थी और वह इस हफ्ते के शो के जरिए काफी लंबे समय बाद Raw में नजर आए थे।फैंस रोमन रेंस के इस हफ्ते Raw में आने की घोषणा के बाद से ही काफी उत्साहित दिख रहे थे और इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में दस्तक देने के बाद रोमन रेंस ने भी फैंस को बिल्कुल भी निराश नहीं किया। देखा जाए तो ट्राइबल चीफ के इस हफ्ते Raw में नजर आने की वजह से इस शो को काफी सुर्खियां मिली और Raw को इस चीज की सख्त जरूरत थी। इस आर्टिकल में हम 4 ऐसे जबरदस्त फायदों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE को रोमन रेंस के Raw में आने से हुई।4- WWE Raw में रोमन रेंस के आने की वजह से ड्रू मैकइंटायर जैसे टॉप सुपरस्टार की कमी नहीं खली View this post on Instagram A post shared by Drew McIntyre (@dmcintyrewwe)ड्रू मैकइंटायर Raw के टॉप सुपरस्टार्स में से एक हैं, हालांकि, वर्तमान समय में वह जिंदर महल जैसे सुपरस्टार्स के साथ यूके टूर पर गए हुए हैं। यही वजह है कि इस हफ्ते Raw में ड्रू मैकइंटायर की कमी पूरी करने के लिए यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस की वापसी कराई गई थी। देखा जाए तो ट्राइबल चीफ के आने की वजह से शो का रोमांच काफी ज्यादा बढ़ गया था और इस वजह से ड्रू मैकइंटायर की कमी बिल्कुल भी नहीं खली थी।WWE@WWETHE BLOODLINE is here on #WWERaw.#UniversalChampion @WWERomanReigns#SmackDown Tag Team Champions @WWEUsos@HeymanHustle5:44 AM · Sep 21, 20211713442THE BLOODLINE is here on #WWERaw.#UniversalChampion @WWERomanReigns#SmackDown Tag Team Champions @WWEUsos@HeymanHustle https://t.co/8EINRzPqE6भले ही, मैकइंटायर इस वक्त किसी खास स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं हैं लेकिन वह अभी भी फैंस के बीच में काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं। यही कारण है कि अगर इस हफ्ते Raw के एपिसोड के लिए रोमन रेंस की वापसी नहीं कराई जाती तो फैंस को मैकइंटायर की कमी जरूर खलती।