WWE में Roman Reigns के खतरनाक ग्रुप The Bloodline के 4 धमाकेदार पल जिन्हें आपको जरूर देखना चाहिए

the bloodline best moments 2022
द ब्लडलाइन के 2022 में सबसे धमाकेदार पल

The Bloodline: WWE में पिछले 2 सालों से द ब्लडलाइन (The Bloodline) ने अपना वर्चस्व कायम किया हुआ है और ये टीम अभी तक अपने विरोधियों पर हावी होती आई है। इस बीच सैमी ज़ेन (Sami Zayn) के एंगल ने ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन को रोचक बनाया हुआ है।

Ad

द ब्लडलाइन ने Survivor Series WarGames में एक यादगार मैच लड़ा था, वहीं इस ग्रुप के मेंबर्स शानदार टीम वर्क दिखा कर समय-समय पर एक-दूसरे को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाते रहे हैं। इसलिए इस आर्टिकल में आइए डालते हैं साल 2022 में द ब्लडलाइन के 4 सबसे धमाकेदार लम्हों पर एक नज़र।

#)WWE Survivor Series WarGames में सैमी ज़ेन ने अपनी दोस्ती का त्याग किया

youtube-cover
Ad

WWE Survivor Series WarGames में द ब्लडलाइन का सामना ब्रॉलिंग ब्रूट्स, केविन ओवेंस और ड्रू मैकइंटायर की टीम से हुआ। इस वॉरगेम्स मैच के शुरू होने से पहले जे उसो ने रोमन रेंस को बताया था कि ज़ेन और ओवेंस मिले हुए हैं, इसलिए मैच के दौरान रेंस ने ज़ेन की अपने प्रति निष्ठा परखने के लिए जिमी उसो से पहले उन्हें रिंग में भेजा।

मैच में एक समय ऐसा भी आया जब ज़ेन और ओवेंस के रूप में 2 रियल लाइफ फ्रेंड्स आमने-सामने थे। द ब्लडलाइन के Honorary मेंबर ने सबको चौंकाते हुए ओवेंस पर लो-ब्लो लगाकर हील टीम को जीतने में मदद की थी। इस मोमेंट को क्राउड ने जबरदस्त तरीके से चीयर किया और जीत के बाद जे उसो और सैमी ज़ेन का गले लगने वाला लम्हा भी बहुत यादगार रहा।

#)'उसी' शब्द को सुनकर अपनी हंसी नहीं रोक पाए द ब्लडलाइन मेंबर्स

youtube-cover
Ad

Survivor Series WarGames में साथ आने से पहले जे उसो और सैमी ज़ेन के संबंधों में खटास किसी से छुपी नहीं थी। इस बीच जे उसो भावनाओं में ये कह गए कि उन्हें ट्राइबल चीफ की किसी बात से कोई फर्क नहीं पड़ता, तभी ज़ेन ने स्थिति अपने हाथ में लेकर बीच-बचाव करने की कोशिश की।

उस सैगमेंट में ज़ेन ने कहा कि जे उसो को इसलिए दिक्कत हो रही है क्योंकि वो ज्यादा 'उसी' फील नहीं कर पा रहे। जिमी उसो ने पहले ही अपने मुंह पर हाथ रख लिया था, वहीं रोमन रेंस भी अपनी हंसी पर काबू नहीं रख पाए थे, लेकिन जे उसो के चेहरे से साफ झलक रहा था कि उनके लिए हंसी को रोक पाना बहुत मुश्किल हो रहा है।

#)द ब्लडलाइन ने शेमस का हाथ तोड़ा

youtube-cover
Ad

WWE Survivor Series WarGames के बिल्ड-अप के दौरान शेमस ने दावा किया था कि वो द ब्लडलाइन को सबक सिखाना चाहते हैं, लेकिन रोमन रेंस की लीडरशिप वाली टीम को धमकियां सुनना पसंद नहीं है, इसलिए उन्होंने अक्टूबर महीने के एक SmackDown एपिसोड में द केल्टिक वॉरियर पर खतरनाक अटैक कर दिया था।

आपको याद दिला दें कि उस एपिसोड में सोलो सिकोआ को शेमस पर जीत मिली थी, जिसके बाद ब्लडलाइन के अन्य मेंबर्स ने द केल्टिक वॉरियर का हाथ स्टील चेयर में फंसाया और अगले ही पल जे उसो ने स्टील चेयर से हमला कर शेमस का हाथ तोड़ दिया था, जो असल में एक स्टोरीलाइन का हिस्सा रहा।

#)सोलो सिकोआ का शानदार मेन रोस्टर डेब्यू

youtube-cover
Ad

फेमस अनोआ'ई परिवार के सदस्य सोलो सिकोआ ने 2021 में WWE के साथ डील साइन की थी। चूंकि उस समय तक द ब्लडलाइन मेंस रोस्टर को डॉमिनेट करने लगा था, इसलिए उम्मीद की जाने लगी थी कि सिकोआ को भी जल्द से जल्द तैयार कर मेन रोस्टर पर लाया जा सकता है।

आपको याद दिला दें कि यूनाइटेड किंगडम में हुए WWE Clash at the Castle में रोमन रेंस का मैच ड्रू मैकइंटायर से हुआ। मैच में एक लम्हा ऐसा भी आया जब स्कॉटिश वॉरियर जीत के बहुत करीब आ गए थे, लेकिन तभी सोलो सिकोआ का डेब्यू हुआ, जिन्होंने ट्राइबल चीफ को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications