Roman Reigns के WWE में पिछले 4 सालों के 4 सबसे यादगार मैच जिन्हें फैंस हमेशा याद रखेंगे

roman reigns best matches last 4 years
रोमन रेंस के पिछले 4 साल के सबसे यादगार मैच

Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) को WWE में काम करते हुए एक दशक से भी ज्यादा समय बीत चुका है। इस लंबे सफर में उन्होंने एक बेबीफेस और हील रेसलर के तौर पर भी खूब सफलता प्राप्त की है। वहीं पिछले 4 सालों की बात करें तो ये दौर उनके लिए बहुत यादगार रहा है।

2019, वो साल रहा जिसमें उन्होंने कैंसर को मात देकर वापसी की थी। मगर उसके एक साल बाद ही उनका करियर एक अलग राह पर आगे बढ़ने वाला था। उन्हें बेबीफेस किरदार में बू किया जा रहा था, लेकिन उन्होंने विलेन बनने के तुरंत बाद मेंस रोस्टर को डॉमिनेट करना शुरू कर दिया था। उनके इसी शानदार सफर को याद करते हुए हम इस आर्टिकल में Roman Reigns के पिछले 4 सालों में 4 सबसे यादगार मुकाबलों के बारे में आपको बताएंगे।

#)Roman Reigns vs Jey Uso - WWE Hell in a Cell 2020

youtube-cover

Roman Reigns ने SummerSlam 2020 में वापसी की और उसके एक हफ्ते बाद Payback 2020 में WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने। उन्होंने चैंपियन बनने के बाद अपना सबसे पहला टारगेट जे उसो को बनाया क्योंकि वो ट्राइबल चीफ बनना चाहते थे। Clash of Champions 2020 में रोमन ने जे उसो को हराने में सफलता पाई थी।

मगर Hell in a Cell 2020 के लिए उनका रीमैच बुक किया गया और सेल के अंदर हुए उनके मैच में 'आई क्विट' की शर्त जुड़ी हुई थी। उनका ये मैच 29 मिनट से भी ज्यादा देर तक चला, जिसमें जे किसी हालत में रोमन को ट्राइबल चीफ मानने को तैयार नहीं थे।

रोमन ने जे का पीट-पीटकर बुरा हाल कर दिया था, लेकिन तभी उस समय चोटिल रहे जिमी उसो रिंग में आ गए। जब रोमन ने जिमी पर भी कोई दया ना दिखाते हुए Guillotine Choke लगाया तो जे उसो को मजबूरन आई क्विट कहना पड़ा। यहीं से Roman Reigns के ट्राइबल चीफ किरदार में शानदार सफर की शुरुआत हुई थी।

#)रोमन रेंस vs ऐज vs डेनियल ब्रायन - WrestleMania 37

youtube-cover

2021 मेंस Royal Rumble मैच में जीत दर्ज करने के बाद ऐज ने WrestleMania 37 के लिए यूनिवर्सल चैंपियन Roman Reigns को चैलेंज करने का फैसला लिया था। मगर इस बीच डेनियल ब्रायन को भी इस चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में शामिल किया गया, इसलिए 2021 के मेनिया में रोमन रेंस vs डेनियल ब्रायन vs ऐज यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच बुक किया गया।

जब रिंग में 3 दिग्गज रेसलर्स फाइट कर रहे हों तो मुकाबले का आइकॉनिक बनना तय था। मैच में शुरू से लेकर अंत तक फैंस के अंदर भी इस मैच को लेकर उत्साह बना हुआ था। ट्राइबल चीफ का ये मैच इसलिए भी यादगार बना क्योंकि उन्होंने ऐज और डेनियल ब्रायन के रूप में 2 दिग्गजों को एकसाथ पिन कर जीत हासिल की थी।

#)रोमन रेंस vs ड्रू मैकइंटायर - Clash at the Castle 2022

youtube-cover

Clash at the Castle 2022 का आयोजन यूनाइटेड किंगडम में हुआ था और इस इवेंट को होमटाउन हीरो ड्रू मैकइंटायर के जरिए हाइप किया गया था। एक तरफ मैकइंटायर अपने होमक्राउड के सामने Roman Reigns को चैलेंज करने वाले थे, वहीं WWE ने भी इस मैच से पूर्व उन्हें बहुत मजबूत दिखाया था।

काफी फैंस इस मैच में मैकइंटायर की जीत की उम्मीद कर रहे थे। यूके का क्राउड मैकइंटायर के हर एक मूव को चीयर और Roman Reigns के हर एक मूव को बू कर रहा था। मैकइंटायर एक समय पर जीत के बहुत करीब आ गए थे, लेकिन तभी सोलो सिकोआ का मेन रोस्टर डेब्यू हुआ जिन्होंने रेफरी को रिंग से बाहर खींच कर रोमन को टाइटल रिटेन करने में मदद की थी।

#)रोमन रेंस vs कोडी रोड्स - WrestleMania 39

youtube-cover

2023 मेंस Royal Rumble मैच में कोडी रोड्स ने कई महीनों के ब्रेक के बाद WWE में वापसी की थी। उन्होंने रंबल मैच जीतने के बाद WrestleMania 39 में Roman Reigns को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने का फैसला लिया।

चूंकि द अमेरिकन नाईटमेयर को कंपनी के टॉप बेबीफेस के रूप में बिल्ड किया जा रहा था, इसलिए कहा जाने लगा था कि रोड्स ही वो सुपरस्टार हैं जिनके हाथों ट्राइबल चीफ के ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत होगा। रोड्स अपने करियर में पहली बार WrestleMania को हेडलाइन कर रहे थे।

इस मैच में द उसोज़ ने रोड्स पर अटैक कर दिया था, लेकिन केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन ने द अमेरिकन नाईटमेयर के बचाव में एंट्री ली। मैच के अंतिम क्षणों में रोड्स लगातार तीसरी बार अपना फिनिशर लगाने वाले थे, तभी पॉल हेमन ने रेफरी का ध्यान भटकाया और दूसरी ओर सोलो सिकोआ ने मौके का फायदा उठाकर रोड्स पर समोअन स्पाइक लगा दिया था। उस समय चाहे रोड्स चैंपियन ना बन पाए हों, लेकिन उनके प्रदर्शन की WWE यूनिवर्स में खूब तारीफ की गई थी।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now