#)द बार vs द शील्ड - No Mercy 2017
Ad
Ad
आपको याद दिला दें कि Extreme Rules 2017 में द हार्डी बॉयज़ को हराकर सिजेरो और शेमस की टीम (द बार) नई Raw टैग टीम चैंपियन बनी थी। उसके बाद वो SummerSlam 2017 में डीन एंब्रोज और सैथ रॉलिंस के हाथों टाइटल्स हार बैठे, लेकिन उसके करीब एक महीने बाद उन्हें No Mercy 2017 में चैंपियनशिप रिमैच मिला।
इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि सिजेरो और शेमस एक टीम के तौर पर बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे और No Mercy के मैच में भी उनका शानदार टीम वर्क देखने को मिला। उनके बीच रिंग में 15 मिनट से भी ज्यादा समय तक बहुत धमाकेदार एक्शन देखा गया और उनमें से कोई टीम हार मानने को तैयार नहीं थी, मगर अंत में द बार नए चैंपियन बनने में नाकाम रहे थे।
Edited by Aakanksha