WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) के लिए साल 2021 शानदार रहा है। उन्होंने इस साल कई बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ काम किया है। उनकी लगभग सभी स्टोरीलाइंस अच्छी रही है और इसी कारण उनके ज्यादातर मुकाबले रोचक रहे हैं। रोमन रेंस ने साल की शुरुआत यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में की थी और 2021 के अंत तक भी वहीं चैंपियन रहेंगे। उनके टाइटल रन ने फैंस को निराश नहीं किया है।Roman Reigns@WWERomanReignsI don’t follow anyone. On any show. Life in the Main Event. #Smackdown #WWEDay17:54 AM · Dec 4, 2021216482176I don’t follow anyone. On any show. Life in the Main Event. #Smackdown #WWEDay1 https://t.co/Q6DYEiokkEइसी कारण रोमन रेंस का टाइटल रन लंबा रहा है। रोमन रेंस ने WWE के ज्यादातर इवेंट्स में मैच लड़े हैं और इन पीपीवी में मेन इवेंट भी किया है। इस साल रोमन के कुछ मुकाबले रेसलिंग के हिसाब से बढ़िया रहे हैं वहीं कुछ साधारण रहे हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम रोमन रेंस के 2021 में WWE में 4 सबसे बढ़िया मैचों के बारे में बात करेंगे जिन्हें आपको जरूर देखना चाहिए।4- WWE WrestleMania 37 में रोमन रेंस vs ऐज vs डेनियल ब्रायनWWE@WWE.@WWERomanReigns has pinned both @WWEDanielBryan & @EdgeRatedR to RETAIN the #UniversalTitle in the main event of Night 2's #WrestleMania! You 𝙢𝙪𝙨𝙩 acknowledge him now. #AndStill @HeymanHustle8:49 AM · Apr 12, 2021169392963.@WWERomanReigns has pinned both @WWEDanielBryan & @EdgeRatedR to RETAIN the #UniversalTitle in the main event of Night 2's #WrestleMania! You 𝙢𝙪𝙨𝙩 acknowledge him now. #AndStill @HeymanHustle https://t.co/A0vBzBXQWNरोमन रेंस का WrestleMania में मैच काफी धमाकेदार साबित हुआ था। इस मैच में उनके साथ ऐज और डेनियल ब्रायन जैसे जबरदस्त स्टार्स मौजूद थे। इसी कारण उनका यह मुकाबला जरूर अच्छा ही रहने वाला था। मैच के दौरान तीनों ही सुपरस्टार्स ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और WrestleMania 37 की नाईट 2 के मेन इवेंट को अच्छा बनाया। कई मौकों पर लगा कि रोमन रेंस की हार हो जाएगी। हालांकि, जे उसो की मदद से रोमन के लिए चीज़ें आसान हो गई है।रोमन रेंस, ऐज और डेनियल ब्रायन ने मिलकर अपने इस मैच को काफी अच्छा बनाया और इसी कारण सालों तक WrestleMania के इस मैच को याद रखा जाएगा। मैच का अंत काफी जबरदस्त रहा और इसी वजह से मुकाबला चर्चा का विषय बन पाया। रोमन रेंस ने एक ही समय में डेनियल ब्रायन और ऐज दोनों को पिन करते हुए जीत दर्ज की और अपने यूनिवर्सल टाइटल को बड़े इवेंट में सफलतापूर्वक रिटेन किया।