दरअसल माइकल्स के साथ-साथ हल्क होगन, रैंडी ऑर्टन, जॉन सीना और बतिस्ता ने भी 2 रॉयल रंबल ही हालिस की हैं। केवल 'द रैटलस्नेक', स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ही हैं जिन्होंने 3 बार रॉयल रंबल हासिल की हुई है। उन्होंने 1997 और 1998 में रॉयल रंबल जीता था, जिसके बाद उन्होंने 2001 के इवेंट में तीसरी बार जीता था। रॉयल रंबल को जीतने के बाद भी स्टीव ने WWE चैंपियनशिप के अवसर को नहीं गंवाया। जिसमें वो 3 बार में से एक बार सकसेस हुए हैं, पहली बार हुआ शॉन माइकल्स के खिलाफ रैसलमेनिया टाइटल उन्हें नहीं मिल पाया। 1999 रॉयल रंबल मैकमैहन ने जीता था, जिसके बाद चैयरमैन ऑफ द बोर्ड ने उस टाइटल को छोड़ दिया, फिर वहीं अवसर ऑस्टिन को WWE चैंपियनशिप के लिए द रॉक के खिलाफ दिया गया, जिसमें वो सकसेसफुल हुए।
royalलेखक- एंड्रू, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया