WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) के नाम से हर कोई परिचित होगा। उन्होंने WWE में रहते हुए जबरदस्त काम किया है और उन्हें काफी सफलता मिली है। रोमन रेंस के पास इस समय यूनिवर्सल चैंपियनशिप है और उन्हें चैंपियन के तौर पर 500 से भी ज्यादा दिन हो गए हैं। वो WWE इतिहास में सबसे लंबे समय तक यूनिवर्सल चैंपियन रहने वाले सुपरस्टार बन गए हैं।रोमन रेंस ने अपने टाइटल को कई सुपरस्टार्स के खिलाफ डिफेंड किया है। उनका प्रदर्शन लगभग हर एक मैच में जबरदस्त रहा है और उन्होंने अपने टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन किया है। ट्राइबल चीफ ने कुछ नए सुपरस्टार्स को चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका दिया वहीं उन्होंने कुछ दिग्गजों के खिलाफ भी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया है।WWE@WWEHistory-making. Record-breaking.@WWERomanReigns is officially the longest-reigning #UniversalChampion at days and counting.Acknowledge the .8:00 AM · Jan 16, 2022160172992History-making. Record-breaking.@WWERomanReigns is officially the longest-reigning #UniversalChampion at 5️⃣0️⃣4️⃣ days and counting.Acknowledge the ☝️. https://t.co/yao4srTPIRरोमन का लगभग हर एक मैच जबरदस्त रहा है। इसके बावजूद भी रेंस के कुछ मुकाबले रहे हैं जो फैंस को ज्यादा पसंद आए हैं क्योंकि यह मैच रेसलिंग के हिसाब से काफी बढ़िया साबित हुए हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम रोमन रेंस के यूनिवर्सल चैंपियन के तौर पर 4 सबसे शानदार और यादगार मैचों के बारे में बात करने वाले हैं।4- WWE Royal Rumble 2021 में रोमन रेंस vs केविन ओवेंसरोमन रेंस और केविन ओवेंस (Kevin Owens) के बीच काफी समय तक दुश्मनी देखने को मिली थी। उन्होंने मिलकर शानदार मैच दिए हैं और इस दौरान उनका सबसे अच्छा मुकाबला रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2021 में आया था। दरअसल, रोमन रेंस और केविन ओवेंस के बीच लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच देखने को मिला था। दोनों सुपरस्टार्स ने इस टाइटल मैच में शानदार प्रदर्शन किया।उन्होंने पूरे एरीना का सही तरह से उपयोग किया। इसी वजह से मुकाबला अच्छा बन पाया। अंत में रेंस ने ओवेंस पर अपना सबमिशन Guillotine लॉक लगाया। इसके बाद ओवेंस पूरी तरह से धराशाई हो गए। रेफरी ने 10 तक काउंट किया और इसपर ओवेंस खड़े नहीं हो पाए। इसी वजह से रोमन रेंस को जीत मिली और उन्होंने अपने टाइटल को रिटेन किया।