रोमन रेंस को हराकर WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप का बचाव किया- 29 जनवरी, 2018 Raw
Ad
Ad
साल 2018 के जनवरी महीने में Raw के 25 साल पूरे हुए थे और उसी स्पेशल Raw एपिसोड में रोमन रेंस को हराकर द मिज़ नए WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने। उससे अगले ही Raw एपिसोड में रेंस को मिज़ के खिलाफ चैंपियनशिप रीमैच मिला।
मैच में बो डलास और कर्टिस एक्सल ने रेंस का ध्यान भटकाने की कोशिश की, इसी बात का फायदा उठाकर मिज़ ने सफलतापूर्वक अपनी चैंपियनशिप बेल्ट को डिफेंड किया था। उस समय रोमन रेंस को बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में देखते-देखते फैंस बोर होने लगे थे, इसलिए मिज़ की इस जीत को फैंस ने खूब चीयर किया।
Edited by Aakanksha