1- स्टीप्यूलेशन मैचों को बुक करके
पिछले कुछ समय से SmackDown के एपिसोड में जब भी स्टीप्यूलेशन मैच बुक किये गए हैं तो WWE को फायदा हुआ है। डेनियल ब्रायन और रोमन रेंस के मैच से शो का मजा बढ़ा था क्योंकि ये एक साधारण सिंगल्स मैच नहीं था। इसके अलावा केविन ओवेंस और रोमन रेंस अपने स्टील केज मैच से भी SmackDown को बेहतर बनाने में सफल हुए थे।
Raw में भी WWE को अपने मुख्य मैचों को साधारण तरीके से बुक करने के बजाय स्टीप्यूलेशन और नियमों को जोड़ना चाहिए। इससे फैंस का ध्यान मैच पर जाएगा। साथ ही इस तरह के मुकाबले सालों तक फैंस द्वारा याद किये जाते हैं। WWE इस तरह से जरूर ही अपने शो को बेहतर बना सकता है।
ये भी पढ़ें:- 5 बड़े मैच जिनमें जीत दर्ज करने के बाद ड्रू मैकइंटायर सही मायने में WWE के टॉप स्टार बने
Edited by Ujjaval Palanpure