WWE में अक्सर नए-नए टीम्स बनते रहते हैं, हालांकि, टीम बनने का यह मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि वो हमेशा के लिए अस्तित्व में रहेंगे। देखा जाए तो WWE में जब किसी टीम के अस्तित्व में आए हुए काफी वक्त बीत जाता है तो कंपनी उस टीम को अलग करने का फैसला करती है और देखा जाए तो टीम्स को अलग करने के लिए एक ही तरीके का ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।बता दें, WWE में अधिकतर मौकों पर कोई टीम तब टूटती है जब टीम में शामिल सुपरस्टार अपने साथी को धोखा देकर उससे अलग हो जाता है। वर्तमान समय में कई ऐसी टीम्स बनी हुई है जिनमें शामिल सुपरस्टार्स आने वाले समय में अपने साथी को धोखा दे सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 बड़े धोखों का जिक्र करने वाले हैं जो कि आने वाले समय में देखने को मिल सकते हैं।4- WWE में RK-Bro में से कोई एक अपने पार्टनर को धोखा दे सकता है View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में रैंडी ऑर्टन और रिडल को RK-Bro टीम के रूप में काम करते हुए एक साल से ज्यादा समय बीत चुका है। रैंडी ऑर्टन खुलासा कर चुके हैं कि अतीत में इस टीम को तोड़ने का प्लान था लेकिन रैंडी की मांग के बाद इस प्लान को कैंसिल कर दिया गया। भले ही, फिलहाल यह टीम टूटने से बच गई लेकिन आने वाले समय में RK-Bro आखिरकार टूट सकती है।बता दें, RK-Bro वर्तमान समय में द उसोज के साथ फिउड में हैं और इस हफ्ते SmackDown में इन दोनों टीम्स के बीच टाइटल यूनिफिकेशन मैच देखने को मिलने वाला है। अगर RK-Bro इस मैच में अपना Raw टैग टीम टाइटल्स हार जाते हैं तो संभव है कि रैंडी ऑर्टन और रिडल में से कोई एक अपने साथी को धोखा देते हुए इस टीम का अंत कर सकता है।3- WWE Raw में थ्योरी का साथ छोड़ सकते हैं विंस मैकमैहन View this post on Instagram Instagram PostWWE यूएस चैंपियन थ्योरी काफी लंबे समय से विंस मैकमैहन की छत्र-छाया में काम कर रहे हैं और इसका उन्हें काफी फायदा भी हुआ है। हालांकि, थ्योरी हमेशा के लिए विंस मैकमैहन के लिए काम करना जारी नहीं रख सकते हैं। वैसे भी, थ्योरी को WWE में अगला जॉन सीना बनाने की खबर है।देखा जाए तो थ्योरी के बेबीफेस टर्न लेने के बाद ही यह चीज़ संभव हो पाएगी। यही कारण है कि आने वाले समय में विंस मैकमैहन WWE में थ्योरी को धोखा देते हुए दिखाई दे सकते हैं। इस स्थिति में थ्योरी को बेबीफेस टर्न लेने का मौका मिल जाएगा और थ्योरी को इसके बाद बेबीफेस के रूप में बड़ा पुश दिया जा सकता है।2- फिन बैलर Raw में एजे स्टाइल्स को धोखा दे सकते हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में वर्तमान समय में एजे स्टाइल्स और फिन बैलर ने जजमेंट डे के साथ फिउड करने के लिए टीम बना ली है और अब लिव मॉर्गन ने भी इस टीम को जॉइन कर लिया है। हालांकि, रिपोर्ट्स की माने तो फिन बैलर आने वाले समय में एजे स्टाइल्स को धोखा देकर हील टर्न लेते हुए जजमेंट डे फैक्शन को जॉइन कर सकते हैं।यही कारण है कि फिन बैलर और एजे स्टाइल्स के टीम के जल्द ही टूटने की संभावना काफी बढ़ गई है और यह कहना गलत नहीं होगा कि इन दोनों सुपरस्टार्स की टीम टूटते हुए देखना काफी हैरान कर देने वाला पल होगा। यह देखना रोचक होगा कि WWE कब इन दोनों सुपरस्टार्स को अलग करने का फैसला करती है।1- WWE में सैमी जेन को धोखा दे सकते हैं रोमन रेंस View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार सैमी जेन पिछले कुछ हफ्तों से SmackDown में द ब्लडलाइन के लिए काम करते हुए दिखाई दिए हैं और वो अपने काम के जरिए रोमन रेंस को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि सैमी जेन शायद ही ज्यादा वक्त के लिए द ब्लडलाइन के लिए काम कर पाएंगे।वैसे भी, द ब्लडलाइन को सैमी जेन की ज्यादा जरूरत नहीं है। यही कारण है कि आने वाले समय में रोमन रेंस WWE में सैमी जेन पर हमला करके उन्हें द ब्लडलाइन से निकालते हुए दिखाई दे सकते हैं। अगर सैमी जेन को रोमन रेंस से धोखा मिलता है तो यह देखना रोचक होगा कि सैमी जेन इसके बाद बेबीफेस टर्न लेते हैं या फिर वो वर्तमान कैरेक्टर में ही परफॉर्म करना जारी रखते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।