AEW की शुरुआत 2019 में हुई थी और काफी कम समय में इस रेसलिंग प्रमोशन ने अपना बड़ा नाम कमा लिया है। AEW के पास कई बड़े सुपरस्टार्स हैं और पिछले कुछ महीनों में उनका रोस्टर बेहतर हो गया है। AEW में कई दिग्गज सुपरस्टार काम करते हैं और उन्हें बढ़िया तरीके से बुक किया जाता है।
AEW में काफी सारे सुपरस्टार्स की शादी हो गई है वहीं कुछ ऐसे भी दिग्गज हैं जो अब तक शादी करने का निर्णय नहीं ले पाए हैं। AEW में इस समय कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्होंने 2 या उससे ज्यादा शादियां की हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 दिग्गज रेसलर्स के बारे में बात करेंगे जो दो या उससे ज्यादा शादियां कर चुके हैं।
4- AEW दिग्गज डस्टिन रोड्स
डस्टिन रोड्स ने WWE में गोल्डस्ट के कैरेक्टर में रहते हुए काफी जबरदस्त काम किया है। इस सुपरस्टार ने सालों तक WWE में काम किया और फिर वो AEW का हिस्सा बन गए। इस सुपरस्टार को रेसलिंग इतिहास के कुछ बड़े दिग्गजों में गिना जाता है। आपको बता दें कि रोड्स ने तीन शादियां की हैं।
डस्टिन रोड्स ने टैरी रनल्स से 1993 में शादी की थी और इसके बाद 1994 में उनकी बेटी डकोटा अवेरी का जन्म हुआ। डस्टिन और टैरी का 18 अक्टूबर 1999 को डिवोर्स हो गया। इसके बाद रोड्स ने एक और शादी की। उन्होंने अपनी ऑटो-बायोग्राफी में बताया था कि उनकी 18 दिसंबर 2002 में मिलेना मार्टेलोनी से शादी हुई थी। हालांकि, 2003 में ही उनका तलाक हो गया था।
इस दिग्गज रेसलर्स ने तीसरी बार 2012 में शादी की। डस्टिन रोड्स ने टा-रेल मैरी रोशे ( से 22 जून 2012 में शादी की और इसके बाद से दोनों साथ हैं। डस्टिन रोड्स के WWE करियर की बात करें तो उन्होंने टैग टीम टाइटल्स के अलावा इंटरकॉन्टिनेंटल और हार्डकोर चैंपियनशिप भी जीती है। डस्टिन इस समय AEW में पार्ट-टाइमर की तरह काम कर रहे हैं और वो समय-समय पर AEW के शोज़ में दिखाई देते हैं।
3- बिली गन
बिली गन इस समय AEW का हिस्सा बने हुए हैं। इस सुपरस्टार ने WWE में भी काफी समय तक काम किया है और अभी वो AEW में नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि बिली ने दो शादियां की हैं। दरअसल, उन्होंने 3 मार्च 1990 को टीना टीनेल से शादी की थी और उनके दो बच्चे भी हैं जिनका नाम ऑस्टिन और कॉल्टन है।
बिली गन मौजूदा समय में अपने बच्चों के साथ टैग टीम में काम करते हैं। बिली और टीना का डिवोर्स 11 दिसंबर 2002 को हुआ था। इसके बाद बिली ने 24 जनवरी 2009 को अपनी गर्लफ्रेंड पॉला से शादी कर ली। बिली कई बार AEW में अपने बेटे ऑस्टिन के साथ टैग टीम मैच लड़ते हुए दिखाई दे चुके हैं।
2- पॉल वाइट (बिग शो)
पॉल वाइट (बिग शो) ने WWE में सालों तक काम करते हुए जबरदस्त सफलता हासिल की है। हालांकि, अभी वो AEW का हिस्सा बने हुए हैं। आपको बता दें कि पॉल वाइट ने भी दो शादियां की हैं। इस सुपरस्टार ने मेलिसा एनन पियाविस से 14 फरवरी 1997 में शादी की थी। उनकी एक बेटी भी है।
6 फरवरी 2002 को उनका डिवोर्स हो गया। वाइट ने बैस कातरामैडॉस से 11 फरवरी 2002 में शादी कर ली। इसके बाद से वो दोनों साथ हैं। इस दिग्गज के अपनी दूसरी पत्नी के साथ 2 बच्चे हैं। पॉल वाइट ने कुछ महीनों पहले AEW में डेब्यू करते हुए सभी को चौंकाया था।
1- द स्टिंग
द स्टिंग अपने निजी जीवन के बारे में कभी चर्चा नहीं करते हैं। इसी वजह से फैंस को उनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। आपको बता दें कि द स्टिंग की भी दो शादियां हो चुकी है। इस दिग्गज ने सू बॉर्डन से 1986 में शादी की थी। स्टिंग और बॉर्डन के तीन बच्चे हैं। उन्होंने 2010 में डिवोर्स लेने का निर्णय लिया।
उनका डिवोर्स शादी के 24 सालों बाद हुआ। खैर, द स्टिंग ने 2015 में सैबिन से शादी कर ली और इसके बाद से वो साथ हैं। स्टिंग ने AEW में काफी पहले डेब्यू किया था और वो कुछ जबरदस्त मैच भी लड़ चुके हैं। यह दिग्गज सुपरस्टार आगे भी AEW में कई मैच लड़ सकता है।