AEW की शुरुआत 2019 में हुई थी और काफी कम समय में इस रेसलिंग प्रमोशन ने अपना बड़ा नाम कमा लिया है। AEW के पास कई बड़े सुपरस्टार्स हैं और पिछले कुछ महीनों में उनका रोस्टर बेहतर हो गया है। AEW में कई दिग्गज सुपरस्टार काम करते हैं और उन्हें बढ़िया तरीके से बुक किया जाता है।AEW में काफी सारे सुपरस्टार्स की शादी हो गई है वहीं कुछ ऐसे भी दिग्गज हैं जो अब तक शादी करने का निर्णय नहीं ले पाए हैं। AEW में इस समय कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्होंने 2 या उससे ज्यादा शादियां की हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 दिग्गज रेसलर्स के बारे में बात करेंगे जो दो या उससे ज्यादा शादियां कर चुके हैं।4- AEW दिग्गज डस्टिन रोड्स View this post on Instagram A post shared by Dustin Rhodes (@dustinrhodestx)डस्टिन रोड्स ने WWE में गोल्डस्ट के कैरेक्टर में रहते हुए काफी जबरदस्त काम किया है। इस सुपरस्टार ने सालों तक WWE में काम किया और फिर वो AEW का हिस्सा बन गए। इस सुपरस्टार को रेसलिंग इतिहास के कुछ बड़े दिग्गजों में गिना जाता है। आपको बता दें कि रोड्स ने तीन शादियां की हैं।डस्टिन रोड्स ने टैरी रनल्स से 1993 में शादी की थी और इसके बाद 1994 में उनकी बेटी डकोटा अवेरी का जन्म हुआ। डस्टिन और टैरी का 18 अक्टूबर 1999 को डिवोर्स हो गया। इसके बाद रोड्स ने एक और शादी की। उन्होंने अपनी ऑटो-बायोग्राफी में बताया था कि उनकी 18 दिसंबर 2002 में मिलेना मार्टेलोनी से शादी हुई थी। हालांकि, 2003 में ही उनका तलाक हो गया था। View this post on Instagram A post shared by Ta-rel Runnels (@gypsy_queen22)इस दिग्गज रेसलर्स ने तीसरी बार 2012 में शादी की। डस्टिन रोड्स ने टा-रेल मैरी रोशे ( से 22 जून 2012 में शादी की और इसके बाद से दोनों साथ हैं। डस्टिन रोड्स के WWE करियर की बात करें तो उन्होंने टैग टीम टाइटल्स के अलावा इंटरकॉन्टिनेंटल और हार्डकोर चैंपियनशिप भी जीती है। डस्टिन इस समय AEW में पार्ट-टाइमर की तरह काम कर रहे हैं और वो समय-समय पर AEW के शोज़ में दिखाई देते हैं।