Survivor Series WarGames: WWE Survivor Series WarGames पर सबकी नज़रें टिकी हुई हैं क्योंकि इस बार वॉरगेम्स मैच इस इवेंट को अधिक दिलचस्प बना रहे होंगे। रोमन रेंस (Roman Reigns) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) जैसे दिग्गज चैंपियंस शानदार प्रदर्शन कर इस बड़े इवेंट को यादगार बनाने की कोशिश करते हुए नजर आएंगे।इस बात से हम सभी वाकिफ हैं कि प्रो रेसलिंग स्टोरीलाइंस में कोई विश्वास का पात्र नहीं होता क्योंकि समय-समय पर सच्चे दोस्तों को भी एक-दूसरे पर अटैक करते देखा गया है। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में, जो Survivor Series WarGames में अपने साथियों को धोखा दे सकते हैं।#)WWE सुपरस्टार एलेक्सा ब्लिस बन सकती हैं अपनी टीम की हार का कारणWrestlingWorldCC@WrestlingWCCBray Wyatt’s logo interrupts Alexa Bliss’ interview 4176409Bray Wyatt’s logo interrupts Alexa Bliss’ interview 👀 https://t.co/ACELIxs1VZWWE Survivor Series WarGames में होने वाले विमेंस वॉरगेम्स मैच में एलेक्सा ब्लिस, बेबीफेस टीम का हिस्सा बनकर द डैमेज कंट्रोल, निकी क्रॉस और रिया रिप्ली की टीम का सामना करेंगी। वो इस समय ओस्का की टैग टीम पार्टनर भी हैं, लेकिन आपको याद दिला दें कि उनके बैकस्टेज सैगमेंट्स में ब्रे वायट का लोगो नज़र आता रहा है।WrestleMania 37 में ब्लिस द्वारा मिला धोखा ही वायट की रैंडी ऑर्टन के खिलाफ हार का कारण बना था। इसलिए संभव है कि वायट, ब्लिस से उस धोखे का बदला लेने की कोशिश करेंगे। ऐसी उम्मीद करना गलत नहीं होगा कि विमेंस वॉरगेम्स मैच के दौरान वायट अपीयरेंस देकर ब्लिस को अपने वश में कर सकते हैं, जिससे वो अपनी ही टीम को धोखा देकर उसकी हार का कारण बन सकती हैं।#)ड्रू मैकइंटायर और केविन ओवेंस की बहस उनकी टीम की हार का कारण बनेगी?VishalMishraIWF🇮🇳 #SearchForMerch@VishalIWFLET THE WAR GAMES BEGIN!⛓️ New Illustrated Poster of @WWE Survivor Series WAR GAMESThe Bloodline vs. The Brawling Brutes, Drew Mcintyre & Kevin Owens⛓️⛓️7617LET THE WAR GAMES BEGIN!⛓️ New Illustrated Poster of @WWE Survivor Series WAR GAMESThe Bloodline vs. The Brawling Brutes, Drew Mcintyre & Kevin Owens⛓️🔥⛓️ https://t.co/HV1fxIPO4PWWE Survivor Series WarGames में द ब्लडलाइन की भिड़ंत द ब्रॉलिंग ब्रूट्स, ड्रू मैकइंटायर और केविन ओवेंस की टीम से वॉरगेम्स मैच में होगी। आपको याद दिला दें कि कुछ समय पूर्व मैकइंटायर ने रोमन रेंस को उनके टाइटल्स के लिए चैलेंज किया था, वहीं अब ओवेंस को उनके संभावित चैलेंजर के रूप में पेश किया जा रहा है।ये दोनों सुपरस्टार्स चैंपियनशिप जीतने के इरादे से आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन इस दृष्टि से उनका मेंस वॉरगेम्स मैच में एक ही टीम का हिस्सा होना सही नहीं है। अगर बेबीफेस टीम की ओर से किसी सुपरस्टार ने पिन किया तो वो जाहिर तौर पर ट्राइबल चीफ का अगला चैलेंजर होगा। मगर ऐसी स्थिति में मैकइंटायर और ओवेंस एक-दूसरे को पिन स्कोर करने से रोकते हुए नजर आ सकते हैं और उनका एक-दूसरे को धोखा देना उनकी टीम की हार का कारण बन सकता है।#)द जजमेंट डे, फिन बैलर को बाहर करेगा?Finn Bálor@FinnBalorFinn is coming to collect. Bálor Vs Styles #SurvivorSeries2963340Finn is coming to collect. Bálor Vs Styles #SurvivorSeries https://t.co/zxWrfMvaIOद जजमेंट डे से ऐज के बाहर होने के बाद इस टीम ने कई सुपरस्टार्स से दुश्मनी मोल ली है। इस समय द ओसी मेंबर्स उनके समक्ष खड़े हैं, लेकिन इससे पहले वो ऐज और रे मिस्टीरियो के लिए भी मुश्किलें खड़ी कर चुके हैं। वहीं उन्होंने हाल ही में द ब्रॉलिंग ब्रूट्स से भी दुश्मनी मोल ली थी।इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि इस फैक्शन का हिस्सा बनने के बाद डॉमिनिक मिस्टीरियो और रिया रिप्ली को काफी फेम मिला है, लेकिन फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट संघर्ष करते नज़र आए हैं। एक टीम के तौर पर द जजमेंट डे का आयडिया कहीं ना कहीं फ्लॉप रहा है।अब WWE Survivor Series 2022 में बैलर और एजे स्टाइल्स का सिंगल्स मैच होगा, जिसके जरिए द जजमेंट डे मेंबर्स के बीच फूट डाली जा सकेगी। वहीं अपने साथियों से धोखा मिलने के बाद बैलर भी सिंगल्स स्टोरीलाइंस में वापसी कर पाएंगे।#)द ब्लडलाइन से सैमी ज़ेन को किया जाएगा बाहर?Sami Zayn@SamiZaynPOSTER BOYS142951164POSTER BOYS https://t.co/MfI7DrkAu8सैमी ज़ेन ने लंबे इंतज़ार के बाद द ब्लडलाइन के लीडर रोमन रेंस का विश्वास जीत लिया है, लेकिन वो जे उसो की नज़रों में अभी भी खटक रहे हैं। उम्मीद की जा रही थी कि एक ऐसा समय आएगा जब आखिरकार ज़ेन को द ब्लडलाइन से बाहर कर दिया जाएगा।अब WWE Survivor Series WarGames में उनके रियल लाइफ फ्रेंड केविन ओवेंस उनकी विरोधी टीम में शामिल होंगे। इस मैच में एक ऐसे मोमेंट को बुक किया जा सकता है जब ज़ेन और ओवेंस आमने-सामने होंगे, लेकिन द ब्लडलाइन के Honorary मेंबर उनपर अटैक नहीं कर पाएंगे। इससे गुस्से में आकर अनोआ'ई फैमिली के मेंबर्स ज़ेन पर अटैक कर उन्हें अपने ग्रुप से बाहर कर सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।