4 बड़े बदलाव जो WWE को जल्द से जल्द करने चाहिए

क्या WWE को इस समय बड़े बदलावों की सख्त जरूरत है?
क्या WWE को इस समय बड़े बदलावों की सख्त जरूरत है?

Raw और SmackDown को साथ लाने पर विचार करना चाहिए

Raw की शुरुआत साल 1993 में और SmackDown 1999 में शुरू हुआ था। WWE का पहला ब्रांड स्पिलट 2002 में हुआ, लेकिन करीब एक दशक बाद दोनों ब्रांड्स को एक बना दिया गया। मगर 2016 में WWE ने दोबारा ब्रांड स्पिलट करने का फैसला लिया।

AEW ने सबसे पहले NXT को टारगेट किया, जिसे वो काफी पीछे छोड़ चुकी है। वहीं अब Raw को रेटिंग्स में AEW से कई मौकों पर कड़ी टक्कर झेलनी पड़ी है और चीज़ें इसी प्रकार आगे बढ़ती रहीं तो एक ऐसा भी समय आएगा जब WWE का नंबर-1 शो SmackDown भी AEW से सुरक्षित नहीं रह जाएगा।

SmackDown के मुकाबले Raw बहुत कमजोर पड़ चुका है। AEW अभी तक अपनी रणनीति पर सही तरीके से अमल करती आई है, लेकिन WWE ब्रांड यूनिफिकेशन का फैसला लेकर AEW के अधिकारियों को चौंका सकती है। इससे WWE में कमजोर और ताकतवर ब्रांड की स्थिति नहीं बनेगी और कंपनी केवल एक ही चीज़ पर फोकस कर पाएगी, जिससे WWE के प्रोडक्ट को भी बेहतर बनाया जा सकेगा।

Quick Links