4 बड़े बदलाव जो WWE को जल्द से जल्द करने चाहिए

क्या WWE को इस समय बड़े बदलावों की सख्त जरूरत है?
क्या WWE को इस समय बड़े बदलावों की सख्त जरूरत है?

अच्छी फेस वैल्यू वाले रेसलर्स के बजाय अच्छे रेसलर्स को मौके दिए जाएं

WWE के लिए यह भी एक बड़ी समस्या रही है कि यहां काफी समय से अच्छे रेसलर्स के बजाय उन सुपरस्टार्स को पुश देने की कोशिश की जाती रही है, जिन्हें फैंस से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा हो। ये रणनीति सही भी है, क्योंकि इसी से कंपनी को अधिक फायदा मिल सकता है।

मगर WWE में सिजेरो और चैड गेबल समेत कई बेहतरीन इन रिंग परफॉर्मर्स मौजूद हैं, लेकिन उनके बजाय अच्छी फेस वैल्यू वाले सुपरस्टार्स को अधिक तवज्जो दी जाती है। वहीं AEW ने MJF, डार्बी एलिन और एडी किंग्सटन जैसे रेसलर्स को बड़े सुपरस्टार्स के रूप में तैयार किया, जो अब ना केवल फेमस हैं बल्कि उनकी रेसलिंग स्किल्स भी जबरदस्त हैं। अच्छे रेसलर्स को पुश मिलने की वजह से भी लोग AEW को काफी ज्यादा पसंद करते हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now