रेटिंग्स में पहले से ज्यादा गिरावट दर्ज की जाएगी
ये बात किसी से छुपी नहीं है कि रेटिंग्स के मामले में AEW अब NXT से काफी आगे निकल चुकी है। चूंकि टोनी खान का पहला टारगेट NXT था, जिसे पीछे छोड़ने में वो सफल साबित हुए हैं। किसी भी प्रोमोशन के मुख्य सुपरस्टार्स का अच्छी रेटिंग्स बटोरने में अहम योगदान होता है और हम सभी जानते हैं कि काफी लोग केवल एडम कोल और कुछ अन्य चुनिंदा सुपरस्टार्स के कारण ही NXT के शोज़ को देखते हैं। इसलिए कोल के जाने से NXT के फैंस की संख्या और उसके बाद रेटिंग्स में गिरावट होनी तय हो जाएगी।
Edited by Aakanksha