AEW को फायदा होगा तो WWE का नुकसान होगा
AEW इस समय WWE का सबसे बड़ा विरोधी प्रोमोशन है, इसलिए WWE को जो भी नुकसान होगा उससे सीधे तौर पर AEW को फायदा ही होगा। एडम कोल को लेकर इस समय कहा जा रहा है कि वो AEW में जा सकते हैं, जिसका सीधा असर WWE NXT की ब्रांड वैल्यू पर पड़ेगा। उनके टोनी खान के प्रोमोशन में जाने की खबरें इसलिए भी जोर पकड़ रही हैं, क्योंकि उनकी पार्टनर ब्रिट बेकर भी अभी AEW रोस्टर का हिस्सा हैं, जहां वो मौजूदा AEW विमेंस वर्ल्ड चैंपियन हैं।
Edited by Aakanksha