WWE में कई ड्रीम मैच नहीं हो पाएंगे
सुपरस्टार्स के बीच ड्रीम मुकाबले हमेशा WWE के लिए फायदे का सौदा साबित होते आए हैं। एडम कोल को भी मौजूदा समय में प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन इन रिंग परफॉरमर्स में से एक माना जाता है, इसलिए कई ऐसे दिग्गज रेसलर्स हैं जिनके साथ फैंस कोल को भिड़ते देखना चाहते हैं।
काफी फैंस आज भी एडम कोल vs शॉन माइकल्स का मैच देखना चाहते हैं, लेकिन WWE के COO ट्रिपल एच इन खबरों को खारिज कर चुके हैं। वहीं ट्रिपल एच, कोल के मेंटोर रहे हैं और फैंस इनके बीच भी फाइट चाहते हैं। ऐसे कई ड्रीम मुकाबले हैं जो कोल को WWE में लड़ने बाकी हैं, लेकिन उनके कंपनी छोड़ने से ऐसा संभव नहीं हो पाएगा।
Edited by Aakanksha