WWE WrestleMania 38 के लिए स्टोरीलाइंस की शुरुआत बढ़िया तरह से हो गई है। WWE ने अब तक इस शो के लिए कुछ शानदार मैचों का ऐलान किया है। कुछ अन्य मैचों की घोषणा आने वाले समय में देखने को मिल सकती है। इस समय रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) में कुछ स्टोरीलाइंस चल रही है और इसी वजह लग रहा है कि वहां से कुछ मैच आधिकारिक रूप से तय होते हुए नजर आ सकते हैं।कुछ ऐसे मैच हैं जिनकी कोई उम्मीद नहीं कर रहा है। अगर यह मैच WrestleMania 38 में देखने को मिल जाते हैं तो फैंस काफी सरप्राइज हो जाएंगे। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 जबरदस्त मैचों के बारे में बात करेंगे जिन्हें WrestleMania 38 में बुक करके WWE अपने फैंस को चौंका सकता है।4- WWE WrestleMania 38 में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन vs केविन ओवेंसSportskeeda Wrestling@SKWrestling_#WWE has reportedly contacted Stone Cold Steve Austin to have a match at #WrestleMania 38. Moreover, there are rumors that his opponent might be Kevin Owens!6:00 AM · Feb 15, 2022356#WWE has reportedly contacted Stone Cold Steve Austin to have a match at #WrestleMania 38. Moreover, there are rumors that his opponent might be Kevin Owens! https://t.co/Qe2RinAUeYस्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन काफी सालों पहले ही रिटायर हो गए थे। उन्हें एक बड़ी चोट लग गई थी और इसी कारण उन्हें अपने शानदार करियर का अंत काफी कम उम्र में करना पड़ा। इसके बाद से ऑस्टिन ने कोई मैच नहीं लड़ा है लेकिन वो समय-समय पर WWE में नजर आते रहे हैं। WrestleMania 38 में उनके इन-रिंग रिटर्न की खबरें सामने आ रही है।केविन ओवेंस के पास WrestleMania के लिए कोई विरोधी नहीं है और मैनेजमेंट ने उन्हें बता दिया है कि शायद वो इस इवेंट को मिस कर सकते हैं। इसके बाद से लगातार ओवेंस WrestleMania 38 का आयोजन करने वाले शहर डैलस, टेक्सस की बेइज्जती कर रहे हैं। स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन वहीं के रहने वाले हैं। इसी वजह से वो आकर केविन ओवेंस को मुंहतोड़ जवाब दे सकते हैं।INSANE❌MINION@insane_minionKevin Owens VS. Stone Cold Steve AustinStunner VS. StunnerGood or Bad idea? 🤔5:21 AM · Feb 18, 2022202Kevin Owens VS. Stone Cold Steve AustinStunner VS. StunnerGood or Bad idea? 🤔 https://t.co/n6zPZRH3yVकेविन ओवेंस प्रोमो कट कर सकते हैं और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन उन्हें कंफ्रंट कर सकते हैं। बाद में सभी फैंस को बड़ा सरप्राइज मिल सकता है और केविन ओवेंस के खिलाफ उनका मुकाबला देखने को मिल सकता है। अगर स्टोन कोल्ड की रिंग में वापसी होती है तो यह WWE इतिहास के सबसे बड़े रिटर्न्स में से एक होगा।