WWE WrestleMania 39: WWE ने अपने अगले साल के सबसे बड़े इवेंट रेसलमेनिया (WrestleMania 39) को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। WWE इस बार भी किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगा। इस बार फैंस को कई ड्रीम मैच भी देखने को मिल सकते हैं।WWE फैंस को इस बार रोमन रेंस और द रॉक के बीच भी ड्रीम मैच देखने को मिल सकता है। इसके अलावा जॉन सीना, स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन जैसे दिग्गज भी शो में नज़र आ सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 मैचों के बारे में बात करेंगे जो शायद WrestleMania 39 में नहीं होंगे। 4- पूर्व WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन vs मैट रिडलSpongeBoob 🧽🎄@WrasslinHellWrestling ain't the same without these two #RandyOrton #CodyRhodes2066132Wrestling ain't the same without these two 😭#RandyOrton #CodyRhodes https://t.co/6I2xzDyyKsपूर्व WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन इस समय कमर की चोट की वजह से इन-रिंग एक्शन से दूर हैं। इस इंजरी की वजह से उनके फ्यूचर को लेकर भी कई सवाल उठ रहे हैं। इसके अलावा अभी तक उनके रिटर्न को लेकर भी कोई अपडेट नहीं आया है। इसी बीच कई फैंस उनके और मैट रिडल के बीच मैच देखना चाहते हैं।रैंडी ऑर्टन और मैट रिडल टैग टीम चैंपियंस भी रह चुके हैं। ऐसे में WWE फ्यूचर में जरूर इस मैच को बुक करना चाहेगा लेकिन इस समय जब मैट रिडल को सस्पेंड किया जा चुका है और रैंडी ऑर्टन भी रिंग से दूर हैं, तो WWE को इस मैच को बुक करने में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। यह मैच बाद में बुक किया जा सकता है। 3- रोमन रेंस vs सैमी ज़ेनDivie@DaTribalEmpressAt this point, I’m convinced #WWE Instagram accounts are all #RomanReigns fan pages 18234At this point, I’m convinced #WWE Instagram accounts are all #RomanReigns fan pages 😂 https://t.co/QdO1ZvL1FOरोमन रेंस इस समय केविन ओवेंस के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं। उम्मीद की जा रही है कि ये दोनों ही स्टार्स Royal Rumble 2023 में एक-दूसरे का सामना कर सकते हैं। इसके बाद उनके और सैमी ज़ेन के बीच मुकाबला हो सकता है। सैमी ज़ेन इस समय ब्लडलाइन का हिस्सा हैं। वो फ्यूचर में ग्रुप को धोखा दे सकते हैं। उनके इस धोखे के बाद रोमन रेंस और उनके बीच मुकाबला हो सकता है। WWE इस मैच को WrestleMania में बुक नहीं करना चाहेगा क्योंकि कंपनी अभी उनके और द रॉक के बीच मुकाबला प्लान कर रही है। यह ड्रीम मैच इस बार WrestleMania का सबसे बड़ा मुकाबला हो सकता है।2- ऐज vs जॉन सीनाiso 🕷🕸@italkwrasslinJohn Cena is so goated that he had the Rock pacing back and forth in silence101731130John Cena is so goated that he had the Rock pacing back and forth in silence https://t.co/l16zNJJRSaपूर्व WWE चैंपियन ऐज इस बार भी WrestleMania 39 में नज़र आ सकते हैं। इस दौरान उम्मीद की जा रही थी कि उनके और जॉन सीना के बीच एक और बार मैच हो सकता है। ये दोनों ही स्टार्स पीजी एरा के सबसे बड़े सुपरस्टार माने जाते हैं। इसके अलावा ऐज ने भी साफ किया है कि वो 2023 के बाद रेसलिंग से दूर हो सकते हैं।ऐसे में WWE उन्हें किसी और स्टार के साथ बुक कर सकता है। ऐज अपने इन-रिंग वर्क और कैरेक्टर के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में वो अपने आखिरी WrestleMania मैच में किसी और स्टार को आगे ला सकते हैं। इसके अलावा उनके और जॉन सीना के बीच पहले ही काफी ज्यादा मैच हो चुके हैं।1- बेली vs साशा बैंक्सriana@banksaloriansasha’s return will forever be iconic. it had me shook especially when she debuted the blue hair + came back from dealing with a dark time in her life. sasha banks will forever be THAT girl.17923sasha’s return will forever be iconic. it had me shook especially when she debuted the blue hair + came back from dealing with a dark time in her life. sasha banks will forever be THAT girl. https://t.co/8l5WFksNPsबेली ने हाल ही में WWE में वापसी की है। अपने रिटर्न के बाद से ही वो एक हील स्टार के रूप में नज़र आ रही है। फैंस को उम्मीद है कि उनके और साशा बैंक्स के बीच एक और मैच WWE बुक कर सकता है। हालांकि, यह मैच इस बार WrestleMania में बुक होने के चांस सबसे ज्यादा कम है।बेली इस समय हील कैरेक्टर में नज़र आ रही हैं। इसके अलावा साशा बैंक्स के फ्यूचर को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार वो जल्द ही NJPW के Wrestle Kingdom 17 में नज़र आ सकती है। ऐसे में WWE के WrestleMania 39 में यह मैच संभव नहीं है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।